Site icon Monday Morning News Network

पुलिस ने चलाया अभियान, अब जब्त सिलिंडरों से होगी प्राणों की रक्षा

धनबाद/झरिया। तिसरा थाना में जब्त किए गए 6 सिलिंडर को इस कोविड-19 महामारी में लोगों को जान बचाने के लिए भेजा जाएगा वरीय अधिकारी के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग के पास इस को सौंपा जाएगा बताते हैं कि पिछले दिनों न्यायालय से भी आदेश है कि जिस भी थाना में सिलिंडर है। वह जब्त सिलिंडर का उपयोग जनहित में करें इसी को देखते हुए तीसरा थाना प्रभारी पूर्व में जब्त की गई 6 सिलिंडर को निकाल कर रख दिया है।

थाना प्रभारी बालाजी राजहंस ने बताया कि जैसे ही वरीय अधिकारी का आदेश हम लोग जहाँ भी बोला जाएगा स्वास्थ्य विभाग या न्यायालय उसमें सौंप देंगे ताकि इसका उपयोग लोगों के जानमाल की सुरक्षा के लिए हो सके देखा जा रहा है। ऑक्सीजन के अभाव में बहुत से लोगों की जान जा रही है थाना में पड़े हुए यह सिलिंडर किसी को तो काम आएगा इससे करोना चेन तोड़ने में मदद मिलेगी।

Last updated: मई 10th, 2021 by Arun Kumar