Site icon Monday Morning News Network

हल्दी समारोह में पुलिस की लाठीचार्ज के मामले ने पकड़ा तूल, मंत्री अमर बाउरी ने कही कार्यवाही की बात

धनबाद । झरिया के सिंह नगर दलित बस्ती में सोमवार रात को हल्दी की रस्म के दौरान डीजे बजाने पर झरिया पुलिस के द्वारा मारपीट और लाठीचार्ज की गयी थी. मामले को भाजपा ने गंभीरता से लिया है। बुधवार को चंदनकियारी के विधायक और भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर बाउरी ने पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे,जहाँ घायलों से पूरे मामले की जानकारी ली।

अमर बाउरी ने कहा कि पुलिस सरकार की लठैत बन कर काम कर रही है। सरकार के इशारे पर गरीबों, दलित और, आदिवासियों पर अत्याचार कर रही है।
सरकारी तंत्र को अपने उंगली पर नचाने का काम किया जा रहा है, जिससे कि प्रशासन व पुलिस की व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। पुलिस ने लाठीचार्ज, भी किया और मामला ज्यादा ना बिगड़े जिसकी वजह से प्राथमिक चिकित्सा कराकर छोड़ दिया. जबकि यह परिवार अत्यंत ही गरीब है और मजदूरी कर अपना जीवन यापन और परिवार का जीवन यापन करते हैं।

अमर बाउरी ने कहा कि यह एक निंदनीय घटना है। इसपर आला अधिकारियों को संज्ञान लेना चाहिए और दोषी पुलिस वालों पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।
पुलिस खुद को भारतीय संविधान से भी ऊपर समझ रही है। आला अधिकारियों को इन पुलिस वालों पर आईपीसी की धाराओं के तहत कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए।

Last updated: जून 30th, 2021 by Arun Kumar