Site icon Monday Morning News Network

बौराए कार की टक्कर से पुलिस की मौत, कल्यानेश्वरी समशान घाट से कार बरामद

कुल्टी। सोमवार की तड़के सुबह नियामतपुर से चित्तरंजन की और तीव्र गति से जा रही हुंडई वेंन्यु कर ने राजमार्ग के निकट चौरंगी मोड़ पर एक पुलिस कांस्टेबल को रौंदकर फरार हो गए। घटना में कुल्टी थाना के चौरंगी फाड़ी में तैनात कॉन्स्टेबल संख्या 2408 समयलाल कुर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, तत्काल सहयोगी पुलिसकर्मियों ने समयलाल कुर्मी को दुर्गापुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सकों ने उन्होंने मृत घोषित कर दिया। इधर घटना के बाद पुलिस क्षेत्र की सभी सीसीटीवी कैमरे को तलाशने में जुट गई, इधर घटना के बाद घबराए कार चालक ने कल्यानेश्वरी शमशान घाट को सुनसान देखकर कार को पार्क कार दिया एवं कार को ढककर चम्पत हो गए। वाहन की तलाश में खाक छान रही पुलिस को सूचना मिलने के बाद संध्या 4 बजे शमसान घाट से कर्नाटक रजिस्टर हुंडई वेंन्यु संख्या केए50 एमए 7324 को बरामद किया एवं आगे की छानबीन कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाहन यालाहांका आरटीओ कर्नाटका से सुभम खोवाला के नाम रजिस्टर्ड है। घटना को लेकर स्थानीय सूत्रों की मानें तो उक्त वाहन नियामतपुर स्थित लच्छीपुर रेड लाइट एरिया से शराब के नशे में धुत होकर लौट रहे थे। तत्पश्चात पुलिस मोबाइल(पेट्रोलिंग) वाहन में तैनात कांस्टेबल समयलाल कुर्मी सड़क किनारे पैशाब कर रहे थे, तभी तीव्र गति से नियामतपुर की और से आ रही कार ने गलत दिशा में सड़क किनारे जा कर कॉन्स्टेबल को रौंद दिया, बताया जाता है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कॉन्स्टेबल हवा में कई फिट ऊपर तक उछल गए, इतना ही नही कार की बोनेट भी पूर्ण रूप से छतिग्रस्त हो गया।
मृतक कॉन्स्टेबल समयलाल कुर्मी 48 वर्ष के थे, जबकि उनका पैतृक निवास प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश है। इधर घटना के बाद पुलिस द्वारा परिजनों को सूचित कर दिया गया है, घटना के बाद परिजनों एवं पुलिस महकमा में शोक का माहौल है।

Last updated: नवम्बर 28th, 2022 by Guljar Khan