लोयाबाद कनकनी हनुमान बाजार में रविवार की रात अनन्त मित्तल की माँ जिंदा जली, अब कनकनी में ही एक बाइक को जला दिया गया है। इस जली बाइक को लोयाबाद पुलिस मित्तल की माँ रुकमणी देवी की घटना से जोड़ कर देख रही है। लेकिन इसका खुलासा जाँच के बाद ही हो पायेगा।
पुलिस के पहुँचने से पहले संदिग्ध बाइक गायब हो गई
पुलिस को लग रहा है कि शायद बाइक चोरी की होगी,पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है। बाइक आज कनकनी 7 नंबर नदी के पास जली अवस्था में बरामद किया गया है। कहा जा रहा है कि यह बाइक अनन्त मित्तल के दुकान के थोड़ी दूर में खड़ी थी,जब लोग अनंत के दुकान में लगी आग को बुझाने में परेशान थे,ग्रमीणों की सूचना पर पुलिस बाइक को जब्त करने पहुँचती तब तक थोड़ी ही देर में वह संदिग्ध बाइक गायब हो गई।लेकिन तब तक खड़ी बाइक तस्वीर में कैद कर लिया गया था। आज इसी बाइक को पुलिस जली अवस्था में बरामद कर लिया।
बाइक बरामद के बाद थाना प्रभारी फिर मित्तल के दुकान पहुँच कर की जाँच
बाइक पर JH 10 W 4556 नंबर अंकित है।बाइक बरामद के बाद थाना प्रभारी फिर अनन्त मित्तल के दुकान के पास पहुँच कर जाँच पड़ताल व पूछताछ की है।हालांकि पुलिस अब तक अनन्त मित्तल की माँ मकान व दुकान जलने के मामले एक कदम भी आगे नहीं चल पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में भी कुछ बताया नहीं जा रहा है।कहा जा रहा है कि रिपोर्ट अबतक नहीं पढ़ा जा सका हैं।
दुकान मकान और अब बाइक में आग से लोगों में दहशत पैदा कर दिया
एक दिन पहले दुकान और मकान में आग,और दूसरे दिन बाइक जला देना,आसपास के लोगों में दहशत पैदा कर दिया है।पुलिस ने अनन्त के शिकायत पर गैर इरादतन हत्त्या का मामला दर्ज किया है।कनकनी के ग्रामीणों की माने तो सोमवार शाम में कनकनी 7 नंबर के पास जंगल में आग लगने की खबर फ़ैली, आग बुझाने के लिए दमकल आया,और आग को बुझाकर लोग शांत हो गए थे। राहगीरों ने मंगलवार को दिन में जली हुई बाइक देखा तो पुलिस को सूचित किया। लोगों को लग रहा है कि कल बाइक को ही जलाया जा रहा होगा तभी झाड़ी में आग की खबर फैली थी।
हर बिंदु पर जाँच हो रही है:-थाना प्रभारी
थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू ने कहा कि जाँच की जा रही है।हर बिंदु पर जाँच हो रही है।जाँच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।