Site icon Monday Morning News Network

लोगों को आपस में एक मीटर की दूरी बनाए रखने को लेकर पुलिस चला रही है जागरूकता अभियान

पश्चिम बंगाल के पंचगछिया, नोडीहा, रामधनी मार्केट इलाके में कन्यापुर फांड़ी पुलिस ने फांड़ी प्रभारी देबेन्दू मुखर्जी के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी लोगों को एक मीटर की दूरी बनाए रखने को लेकर इलाके तामम मोदी खानों व सब्जी दुकानों से लेकर ए टी एम के बाहर हर एक मीटर की दूरी पर कई गोल घेरों का निशान लगा दिया है।

लोगों को ये हिदायत दी है के लोग उन घरों में ही रहकर लाइन बनाकर एक दूसरे से एक मीटर की दूरियाँ रखकर अपना सारा काम करें ऐसा नहीं करने पर वो कभी भी और किसी भी समय कोरोना वायरस जैसे खातर नाक संक्रमण के सीकर हो सकते है।

उनके साथ-साथ उनके संपर्क में आने वाला हर एक व्यक्ति भी उस संक्रमण का शिकार हो सकता है जिसके कारण उनकी मौत हो सकती है। इस लिए उन्हें अपने और दूसरों के जीवन के लिए एतिहात बरतनी होगी।

Last updated: मार्च 26th, 2020 by Rishi Gupta