Site icon Monday Morning News Network

रूपनारायणपुर डीएवी स्कूल में संचालित वाहनों को पुलिस ने किया जाँच

प्रशासन की सक्रियता और स्कूली बच्चों की कुशल यातायात को लेकर सालानपुर पुलिस ने कमर कश ली है,बुधवार को सालानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली एवं रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी की नेतृत्व में पूलकार के विरुद्ध जाँच अभियान चलायी गयी ।

सात दिन के अन्दर वाहन और कागजात को दुरुस्त करें वाहन मालिक-पुलिस

रूपनारायणपुर स्थित डीएभी स्कूल में संचालित लगभग दर्जन भर से अधिक वाहनों को पुलिसिया जाँच से गुजरनी पड़ी, जाँच अभियान से वाहन चालकों एवं वाहन मालिकों में हड़कंप मच गयी,जाँच के दौरान पुलिस ने लगभग तीन वाहनों की कागजात एवं फिटनेस में गड़बड़ी पाई, पुलिस ने चालक को तीन दिन की मोहलत देते हुए वाहन कागजात को दुरुस्त करने का निर्देश दिया, साथ ही पुलिस ने सभी चालकों को शराब के नशे में वाहन नहीं चलने का निर्देश दिया ।

मामले को लेकर सालानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली ने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगी, पुल कार एवं स्कूल वाहन को सभी मोटर अधिनियम का पालन करना होगा,जाँच में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी मिलने पर शख्त कार्यवाही किया जायेगा।

बच्चों की जीवन से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं, दोषियों पर होगी कार्यवाही-पवित्र कुमार गांगुली

उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि जर्जर वाहन में अपने बच्चों को स्कूल ना भेजे, साथ ही कोई भी चालक यदि शराब का सेवन किया हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें.छोटे छोटे बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा

उन्होंने कहा कि समय-समय पर पुल कार चालक संगठन से बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा रहा है, जिससे सतर्कता के साथ छात्र-छात्राओं का यातायात सुगम हो सके।वाहन में लूकिंग ग्लास, बैंक लाइट, सिट बेल्ट, विंडो नेट,एवं फर्स्ट ऐड की सुविधा समेत वैध लाईसेंस, इन्सुरेंस, प्रदूषण लाईसेंस, फिटनेस समेत ओथराइज हिओना आवश्यक है ।

Last updated: फ़रवरी 19th, 2020 by Guljar Khan