Site icon Monday Morning News Network

पुलिस निरीक्षक ने लंबित मामलों की समीक्षा की , त्वरित जांच के दिये आदेश

पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार मल्लिक ने मंगलवार को थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह व अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लंबित मामलों की समीक्षा की। इस दौरान 145 लंबित मामलों की समीक्षा बारी-बारी से की।
उन्होंने त्वरित गति से लंबित मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। कहा कि बेवजह मामलों को लंबा समय तक ना खींचे। मामलें के अनुसंधान कर रहे आईओ को ता गीत करते हुए कहा किसी भी मामले की सच्चाई को जानने के लिए घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से  जांच कर अगल बगल के पड़ोसियों से जानकारी लें व गहन छानबीन करें तभी सही परिणाम निकलेगा।
बताया कि पीड़ित पक्ष को हर हाल में न्याय मिले इसका समुचित ध्यान रखा जाए। इस दौरन मुख्यमंत्री जनसंवाद संवाद में उठाये गये विभिन्न मामलें, सूचना का अधिकार के तहत मांगी गई सूचना, न्यायालय में दाखिल परिवाद के मामलें, फरारी अभियुक्त गिरफ्तारी सहित अन्य मामलों की जानकारी बारी बारी से ली। उन्होंने साफ शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि लंबित मामलों में वे किसी भी तरह का कोताही बर्दाश्त नहीं करेंगे।
उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को त्वरित लंबित मामलों को निष्पादन करने का निर्देश दिया। मौके पर थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह,खागा थाना प्रभारी जय राम सिंह, मोहम्मद चांद, एएसआई सिकंदर सिंह, राम चन्द्र उरांव, अजीत तिवारी, गोविंद साह,सुभाष राम, हेमलाल मरांडी,ग्रीवर महतो,संतोष कुमार, सुरेश रवानी,जीयाउल हक, लक्ष्मण मिर्धा सहित अन्य उपस्थित थे।
Last updated: मई 28th, 2019 by Ram Jha