Site icon Monday Morning News Network

नीरज तिवारी हत्याकांड मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार के साथ सात अपराधी गिरफ्तार: एसएसपी धनबाद

धनबाद । नीरज तिवारी हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हथियार के साथ सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। तीन और अपराधियों की गिरफ्तारी अभी होना बांकी है।

हत्याकांड का अनुसंधान पटना, सिवान और जमुई तक हुई। धनबाद पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में तीन हथियार बरामद किये हैं, जिसमें दो देशी कट्टा और एक 9 एमएम पिस्टल शामिल है। पुलिस ने पाँच मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल, गोली, एक स्कार्पियो को जब्त किया है। जिसका इस्तेमाल अपराधियों ने भागने के लिए उपयोग किया था। जानकारी के अनुसार कुछ अन्य साक्ष्यों को साइबर लैब और फॉरेंसिक लैब में भेजा गया है।

धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने मामले का उद्भेदन करते हुए कहा कि एक सुनियोजित साजिश के तहत हत्याकांड को अंजाम दिया गया। मामले में रौनक गुप्ता मुख्य सूत्रधार रहा है। रेकी करवाने हथियार उपलब्ध कराने का काम उसी ने किया है। घटना में गैंगेस्टर अमन सिंह को भी आरोपी बनाया गया है। हत्या का मोटो पुरानी दुश्मनी, रौनक को अपनी हत्या करवाने का डर था, इसी वजह उसकी हत्या की गई। नीरज तिवारी और रौनक गुप्ता दोनों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। एसएसपी ने कहा कि मामले की जाँच चल रही है। जल्द ही कई और अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इसका भी जल्द खुलासा कर दिया जायेगा।

Last updated: सितम्बर 13th, 2021 by Arun Kumar