Site icon Monday Morning News Network

नदी पर बने पुल के नीचे से बोरे में भरी मिली लाश, एक दूसरे का क्षेत्र बताकर उलझे रहे दो थाना के पुलिस

करौं (मधुपुर)। सोमवार को प्रखण्ड के सिंहपुर जयंती नदी पुल के नीचे   35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया।   गाँव के लोग नदी में सुबह शौच करने गए थे। इस दौरान गाँव वाले की नजर एक बोरी पर पड़ी जिसमें कुछ भरा हुआ नजर आया। बोरे के समीप लोग गए तो देखा कि उसमें से एक सर निकला हुआ है । जिसे देखकर लोग सन्न रह गए। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना करौं थाना के प्रभारी राजेश कुमार टुडू व पथअड्डा थाना के जेएन सिंह को दिया गया।

लाश उठाने को लेकर दो थाना के बीच घंटों तक उलझा रहा मामला

दोनों थाना के बीच शव नदी में रहने के चलते करीब दो-तीन घंटे तक लाश उठाने को लेकर मामला अटका रहा। जिसके बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर शव को पथअड्डा थाना के पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया से मामला हत्या का प्रतीत होता है।

नदी के नीचे अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि सुबह नदी में शौच करने के बाद हाथ-मुँह धोने आए थे । इसी दौरान एक बोरी में कुछ भरा हुआ देखा। समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी। फिलहाल मामला पथअड्डा थाने में है।

Last updated: अगस्त 10th, 2020 by Ram Jha