Site icon Monday Morning News Network

अपराधियों में पुलिस का भय समाप्त, फांड़ी से सटे आवास में दिनदहाड़े चोरी

कल्याणेश्वरी। डीवीसी लेफ्ट बैंक कॉलोनी परिसर में स्थित कल्याणेश्वरी पुलिस फांड़ी के ठीक सटा हुआ, डीवीसी का पिछला क्वार्टर संख्या MH-29A में चोरों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े धावा बोलते हुए, पुलिसिया पहुँच और सत्तर्कता को मज़ाक बना दिया, इतना ही नहीं चोरों ने आवास के पिछले हिस्से का खिड़की का रॉड टेढ़ा कर दिन के उजाले में घर में प्रवेश कर गए और घर से एलइडी टीवी समेत हजरों रुपये के सोने चाँदी के आभूषण लेकर फ़रार हो गए । इधर घटना की सूचना मिलते ही कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी अमरनाथ दास एवं एएसआई सौमन्द्र्नाथ दे दल बल के साथ मौके पर पहुँचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया ।


घटना के सन्दर्भ में भुक्तभोगी कविता देवी ने बताया कि वह घर में ताला लगाकर कुछ समय के लिए पास स्थित अपने रिश्तेदार के घर गई थी, वापस लौट कर ताला खोला तो दरवाजा अन्दर से बंद था, स्थानीय लोगों की सहयोग से घर का दरवाज़ा खोलने पर अन्दर का अलमीरा खुलापाया, और कपडें पलंग पर बिखरा पड़ा था, जबकि घर से टीवी, मोबाईल चार्जर एवं गहने गायब था। महिला कविता देवी ने बताया कि उनका पति ऋषि पाल ड्यूटी पर गए थे, देवर अरविन्द बाल्मीकि और देवरानी गुरुवार को ही अपने मायके गई थी, चोरों ने पूरी जानकारी जुटाकर घर में धावा बोला है।

इधर घटना से क्षेत्र के लोग आश्चर्यचकित के साथ-साथ उनमें रोष व्याप्त है, लोगों ने निरंतर लेफ्ट बैंक आवासीय क्षेत्र में हो रही चोरी को लेकर पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठा रहे है । स्थानीय निवासी साधू बाल्मीकि ने कहा अगर पुलिस फांड़ी के पास चोरी हो जाए तो, फांड़ी भी सुरक्षित नहीं है, घटना इस बात को प्रमाणित करती है कि अपराधियों में पुलिस का भय समाप्त हो चुकी है, और वह बेलगाम हो चुका है, इधर कल्याणेश्वरी पुलिस ने भुक्तभोगी के शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है ।

Last updated: फ़रवरी 26th, 2021 by Guljar Khan