Site icon Monday Morning News Network

कनकनी हिलटॉप आउटसोर्सिंग में लगतार हुई तीसरी बार हुई आपराधिक घटना, अपराधियों को पक़डने में पुलिस नाकाम

लोयाबाद हिलटॉप आउटसोर्सिंग में लगातार तीसरी बार हुई घटना में पुलिस के हाथ खाली हैं । अज्ञात हमलावर बम पटकते हैं वॉल्वो टिपर में आग लगाते हैं और आउटसोर्सिंग वर्कर्स में दहशत फैला कर आराम से चलते बनते है।

पहली घटना 28 जून को हुई अपराधी ड्राइवर पर हथियार ताने तीन वॉल्वो टिपर का सीसा तोड़ा डीजल की टंकी छेद कर तकरीबन 500 लीटर डीजल बहा दिया।

दूसरी घटना 08 जुलाई को बम फोड़ के वॉल्वो टिपर को आग के हवाले कर दिया।

तीसरी घटना 22 जुलाई को कार्याल के समीप बम फोड़ कर देशहत फैला दिया।

पहली घटना में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मुकेश कुमार और टेक्निकल सेल ने घटना स्थल पर आ कर जाँच की थी लेकिन नतीजा आज तक कुछ नहीं निकला। इससे अपराधियों के हौसले बुलंद है।

बुधवार रात को भी कंपनी के जोगता स्थित कार्यालय के समीप अपराधियों ने बम फोड़ कर दहशत फैला दिया । हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है । घटना के बाद कंपनी के चालक तथा कर्मियों में दहशत है।

घटना के बारे में साइड इंचार्ज ने बताया ऑफिस के बगल में वर्करों के लिए स्टील सीट से अस्थाई रूप से आवास बनाया गया है। इसी को टारगेट कर कुछ अपराधी बाउंड्री वाल के बाहर से बम फोड़ कर भाग गए। घटना की सूचना पाकर केंदुआडीह इंस्पेक्टर हरी शंकर सिंह लोयाबाद थानेदार रमेश चंद्र सिंह जोगता थानेदार जनार्दन राम घटनास्थल पर पहुँच कर कर्मियों से पूछताछ की।

केंदुआडीह इंस्पेक्टर हरी शंकर सिंह ने कहा सुराग मिलते ही एक भी अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा जाँच चल रही है

Last updated: जुलाई 23rd, 2020 by Pappu Ahmad