Site icon Monday Morning News Network

सलानपुर पुलिस ने आयोजित की इफ्तार पार्टी

सलानपुर पुलिस द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी

ईद अमन शांति और भाईचारा का पैगाम देती है

रोजेदारों को ईद की मुबारकबाद दीसालानपुर -आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कॉमिशनरेट के तत्वावधान में गुरुवार को सालानपुर थाना द्वारा रूपनारायनपुर स्थित राजेश्वरी सभागार में दावते-ए का आयोजन किया गया। आयोजन में सालानपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से मुस्लिम समुदाय तथा विशिष्ट समाज सेवियों को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एडीसीपी (वेस्ट) अनामित्रा दास तथा एसीपी (वेस्ट) सह सालानपुर थाना इंचार्ज सुबीर कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से सभी रोजेदारों को ईद की मुबारकबाद दी। एडीसीपी (वेस्ट) अनामित्रा दास ने कहा ईद अमन शांति और भाईचारा का पैगाम देती है। त्योहार सदैव ही खुशियों का पैगाम देती रही है। हमारे देश की संस्कृति हमेशा से अनेकता में एकता स्थापित करती रही है। हिन्दू-मुस्लिम कि एकता ही एक अखण्ड देश का निर्माण करती है। एसीपी (वेस्ट) सह सालानपुर थाना इंचार्ज सुबीर कुमार चौधरी ने कहा कि ईद पर सभी लोग एक दूसरे का सहयोग करे, और कोई भी समस्या होने पर तत्काल पुलिस से सम्पर्क करें। मौके पर रूपनारायनपुर फांड़ी इंचार्ज सिकंदर आलम, कल्याणेश्वरी फांड़ी इंचार्ज पलाश मंडल, एसआई गौतम नंदी, सालानपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी तपन सरकार,विशिष्ट समाज सेवी मोo अरमान, भोला सिंह, एसआई हफ़िज़ूर रहमान, पहाड़गोड़ा पुलिस इंचार्ज मुफिज़ूर रहमान समेत सैकड़ों की संख्या में रोजेदार मौजूद थे।

ईद पर पूर्ण रूप से शराब बंद रहेगी

दावते-ए पार्टी आयोजन के दौरान एडीसीपी (वेस्ट) अनामित्रा दास ने कहा कि ईद के अवसर पर पूर्ण रूप से शराब बंद रहेगी। पूरे क्षेत्र में शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी निगाह होगी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अपवाद में ना फैलाए, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट न करे, ऐसा करने वाले लोगों पर शख़्त कानूनी कार्यवाही कि जाएगी। अथवा अन्य किसी व्यक्ति द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया ना दे, शमश्या होने पर नजदीकी पुलिस को सूचित करें।

Last updated: जून 14th, 2018 by Guljar Khan