Site icon Monday Morning News Network

पुलिस ने किया सरहानीय कार्य तड़प रही महिला को एम्बुलेंस से एसएनएमसीएच पहुँचाया

लोयाबाद पुलिस ने गुरुवार को सड़क पर तडप रही एक विक्षिप्त महिला को एसएनएमसीएच में पहुँचा कर मानवता का धर्म निभाया। बांसजोड़ा पोस्ट ऑफिस के सामने सड़क पर तड़प रही महिला को आते-जाते राहगीर देखते हुए गुजर जा रहे थे लेकिन किसी ने उसकी मदद को आगे नहीं आया। थाना प्रभारी कों जैसे ही सूचना मिली वो पुलिस गशती दल का नेतृत्व करते हुए एसआई दिवाकर वर्मा को वहाँ भेजा जब उधर गश्ती दल पहुँचा तो उनकी तपड़ती हुई महिला पर नज़र पड़ी।


पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस बुलवाकर उसे अस्पताल भेजवाया। बताया जाता है कि महिला सिजुआ की ओर से रोज लोयाबाद आती है। अपने को सिंहनी बताते हुए घुमती हुई दिखाई पड़ती थी। किसी दुकान में चाय पीती तो उसे पैसा जरूर दे देती थी।

Last updated: मई 13th, 2021 by Pappu Ahmad