लोयाबाद पुलिस ने मंगलवार को बासुदेवपुर कोल डंप के समीप आजसु समर्थित असंगठित मजदूर संघ के मजदूरों द्वारा दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना को हटा दिया।
एक मोटरसाइकिल तथा दरी, गद्दा, चादर पुलिस ने किया जब्त
मौके से चार धर्नारार्थियों को हिरासत में ले लिया तथा दरी गद्दा चादर व एक बाइक जब्त कर लिया तथा पंडाल को तोड़ डाला।पुलिस ने यह कार्यवाही एसडीएम द्वारा लगाया गया धारा 144 के बाद की गई है। थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू अमित मार्की निलेश सिंह दीवाकर वर्मा सोमा उरांव के पी यादव व महिला पुलिस मौके पर पहुँचे। धरना पर बैठे स्वार्थ पंडित राज कुमार पासवान किरन कुमार व महादेव भुईयाँ को हिरासत में ले लिया।
सरदारी विवाद और मजदूरों को काम देने, अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा था
मालूम हो कि कोल डंप में सरदारी विवाद व चंद्रदेव भुईयाँ के मजदूरों को काम देने की मांग को लेकर 26 फरवरी से कोल डंप के समीप अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है तथा 25 फरवरी को लोयाबाद थाना के सामने एक दिवसीय धरना दिया गया था जिसमें विभिन्न पार्टियों के नेता भी उपस्थित हो कर समर्थन जताया था।
वलपूर्वक कार्यवाही की गई है जो ग़लत है:-शंकर
असंगठित मजदूर संघ के सचिव शंकर केसरी ने पुलिसिया कार्यवाही को गलत बताते हुए कहा कि थाना प्रभारी द्वारा बलपूर्वक कार्यवाही की गई है। थाना प्रभारी को धरनास्थल को हटाने से पहले उनलोगों से बातचीत करनी चाहिए था। किसी का मान सम्मान नहीं है क्या?