Site icon Monday Morning News Network

पटाखा फायर क्रेकर बिक्री पर पुलिस सख्त,पटाखा जब्त एक गिरफ्तार

सालानपुर ।कोलकाता उच्च न्यायालय के आदेश पर काली पूजा एवं छठ पूजा के अवसर पर पटाखों(फायर क्रेकर) के खरीद बिक्री एवं आतिशबाजी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दी गई है, जिसके बाद से ही पुलिस क्षेत्र में सक्रियता से क्षेत्र में सघन छापेमारी चलाकर खरीद बिक्री एवं आतिशबाजी के विरुद्द कार्यवाही कर रही है । इधर सालानपुर पुलिस ने भी

क्षेत्र के दुकानदारों के साथ तीन बार बैठक कर एवं आम लोगों और पटाखें विक्रेताओं को माइकिंग द्वारा पहले ही सत्तर्क कर दिया गया है । इधर कुछ दुकानदारों द्वारा पुलिस की आँखों में धूल झोंक कर पटाखा (फायर क्रेकर) बेचने की सूचना मिली।गुरुवार रात सलानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली, रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी सिकंदर आलम,समेत कल्याणेश्वरीफांड़ी प्रभारी अमरनाथ दास की अगुवाई में रूपनारायणपुर, अल्लाडीह, देन्दुआ, कल्याणेश्वरी समेत विभिन्न स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी सिकंदर आलम के नेतृत्व में रूपनारायणपुर के अल्लाडीह में छापेमारी कर तीन बेग पटाखा (फायर क्रेकर) समेत एक पटाखा विक्रेता को गिरफ्तार किया है । मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि कोई भी व्यक्तिएवं दुकानदार उच्च न्यायालय की आदेश की अवहेलना एवं नजरअंदाज कर पटाखा (फायर क्रेकर) की बिक्री व उपयोग करता है तो पुलिस सख्ती से उनके खिलाफ करवाई करेगी।

Last updated: नवम्बर 13th, 2020 by Guljar Khan