Site icon Monday Morning News Network

कोरोना योद्धाओं के रूप में पुलिस का योगदान अमूल्य: मनोज मुखर्जी

सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में समाज के हर वर्ग के कल्याण हेतु स्थापित चंदन नगर आइडियल कल्चरल सेंटर के सदस्यों द्वारा कल करोना योद्धाओं के रूप में जिले के करीब 20 थानों तथा पुलिस फांड़ी में सेनेटाइजर एवं मास्क का वितरण किया गया। इसके साथ ही इन थानों के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।

इस परिपेक्ष्य में संस्था के सभापति मनोज मुखर्जी का कहना है ही इस महामारी में चुकी इनका योगदान अमूल्य है। अतः इन्हें सम्मानित करने का संस्था को यह अवसर मिला है। अपनी ड्यूटी निभाने में दर्जनों पुलिस कर्मी अपनी सहादत भी दी पर कभी अपनी कर्म से पीछे नहीं हटे। इस सम्मान से उनके अंदर और भी आत्म विश्वास जागेगा जिससे उन्हें काम करते में हिम्मत मिलेगी। हमारी संस्था उन करोना योद्धाओं को सैल्यूट करती है क्यों कि उनका काम अमूल्य है।

उन्होंने बताया कि इस संस्था द्वारा साफ सफाई, सेनेटाइजर, मास्क, को प्रदान कर समाज में करोना के प्रति जागरूकता फैलाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। आज भी यह संस्था चोबिसो घंटे की सर्विस देकर मानव कल्याण का कार्य कर रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाई, पौधा रोपण, तथा कर्मसंस्थान को बेहतर बनाना इस संस्था का मूल उद्देश्य है।

Last updated: सितम्बर 9th, 2020 by Subhash Kumar Singh