Site icon Monday Morning News Network

सड़क दुर्घटना में घायल का त्वरित इलाज नहीं करने पर तोड़-फोड़, दर्ज हुआ मामला

मधुपुर: गुरुवार को अनुमण्डल अस्पताल में तोड़-फोड़ ड्यूटी स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला मधुपुर थाने में दर्ज हुआ। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ.सुनील मरांडी ने शिकायत दर्ज कराया कि गिरिडीह जिले के गांडे थाना अंतर्गत कारोडीह ग्राम निवासी मो० इशराक पिता-स्व मो० जमालुद्दीन समेत समेत 10 से 15 अज्ञात लोगों ने अनुमंडल अस्पताल परिसर में तोड़-फोड़ व सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए अनुमण्डल अस्पताल में तैनात गार्ड मोहम्मद शोएब,निरंजन दास,गुलशन यादव के साथ मारपीट घायल कर दिया.जिसमें मोहम्मद शोएब की उपद्रवी लोगों ने यूनिफॉर्म फाड़ साथ ही मारपीट ओर ऑन ड्यूटी चिकित्सक पदाधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था.तोड़-फोड़ के दौरान महिला वार्ड के मुख्य द्वार के शीशा को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया साथ ही सीसीटीवी कैमरा को तोड़ दिया.

गुरुवार को मधूपुर अनुमंडल अस्पताल में इलाज में देर करने का आरोप लगाते हुए कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अस्पताल में जमकर उत्पात मचाया गया व तोड़-फोड़ किया गया था. सड़क हादसे में घायल मौलाना अकबर अली(45) उनकी पत्नी खातून(40) एवं पोती फिजा नसीम(7) की चिकित्सकों के द्वारा त्वरित इलाज नहीं करने के आरोप में रिश्तेदार एवं परिजनों ने आक्रोशित होकर अस्पताल में जमकर तोड़-फोड़ व हंगामा किया था. जिसके बाद डॉक्टर ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराए.

Last updated: मई 3rd, 2019 by Ram Jha