Site icon Monday Morning News Network

पर्यावरण संरक्षण के लिए पुलिस ने स्कूली छात्रों के साथ मनाया वन महोत्सव

सालानपुर। पश्चिम बंगाल राज्य सरकार के तत्वाधान में पश्चिम बंगाल वन विभाग ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से 14 जुलाई से शुरू होने वाले तथा सप्ताह भर चलने वाले ‘वन महोत्सव’ को वृहद पैमाने पर मनाने का निर्णय लिया है।

आयोजन का मुख्य उद्देश्य पूरे राज्य में लोगों के बीच वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता फैलाना है।

राज्य वन विभाग विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और अन्य संस्थानों और यहां तक ​​​​कि रक्षा प्रतिष्ठानों को लगभग दो करोड़ पौधे वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है।

मंगलवार को आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट कि पहल पर सालानपुर थाना की अगुवाई में रूपनारायणपुर फाड़ी पुलिस ने वन महोत्सव का आयोजन किया।

कार्यक्रम में पुलिस ने आस पास के दर्जनों स्कूली बच्चों को भी वन एंव पर्यावरण सरंक्षण के लिए जागरूक किया एवं रूपनारायणपुर फाड़ी परिषर के साथ निकट स्थित बागान में अमरूद, आम, अनार समेत विभन्न प्रजातियों का पौधा रोपण किया।

साथ ही सभी ने एकजुटता के साथ एक स्वर में पर्यावरण संरक्षण के लिए सपथ लिया।

मौके पर उपस्थित सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी एवं रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी मोइनुल हक ने वन महोत्सव के दौरान बच्चों के बीच मिठाईयां बांटी,

और कहा हम सभी लोग इस वन महोत्सव को यदि त्योहार की तरह मनाए तो जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण से मुक्ति के साथ शुद्ध ऑक्सीजन मिलेगा,

साथ में फल भी प्राप्त होगी, पेड़ पौधा हमलोगों के जीवन के लिए वरदान है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस कर्मी, स्कूली छात्र-छात्रा, एवं अध्यापक समेत अन्य उपस्थित रहे।

Last updated: जुलाई 18th, 2023 by Guljar Khan