Site icon Monday Morning News Network

पुलिस ने भी मनाया रक्षा बंधन, राखी के जरिये चलाया ट्राफिक जागरूकता अभियान

रक्षा बंधन पर पुलिस ने बांधी राखी

रक्षाबंधन पर आसनसोल – दुर्गापुर पुलिस ने की अनूठी पहल, राखी बांधकर की सुरक्षा अपनाने का किया अपील

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से शहर के विभिन्न इलाकों में जन-जागरूकता फैलाने के लिए रक्षा सूत्र बांधे गए।

वाहन चलाते लोगों को ट्राफिक नियमों पालन करने की नसीहत के साथ-साथ संपर्क बढ़ाने के लिए लोगों को राखियाँ बंधी गयी

दुर्गापुर रेलवे स्टेशन में रेल पुलिस की ओर से यात्रियों को रक्षा सूत्र बंधा गया

दुर्वार महिला समिति की ओर से कादा रोड रेड लाइट इलाके में रक्षाबंधन पर्व मनाया गया

जहां यौन कर्मियों ने इलाके के लोगों को रक्षा सूत्र बांधकर भाईचारे का संदेश दिया।

मौके पर धर्मेंद्र यादव बावला चटर्जी ,मिंटू यादव ,रविंद्र राम उपस्तिथि थे।

रानीगंज जीआरपी ने स्टेशन परिसर में यात्रियों को बंधी राखी

रानीगंज में जीआरपी ने यात्रियों को राखी बांधकर मनाया रक्षा बंधन

सोमवार को रानीगंज रेलवे विभाग के जीआरपी पुलिस की तरफ से स्टेशन परिसर के बाहर राखी पर्व मनाया गया.

इस मौके पर एक समारोह का भी आयोजन किया गया. जिसमे रानीगंज गिरजा पाड़ा चर्च के फादर एवं मस्जिद के इमाम एवं कुमर बाजार विवेकानंद आश्रम के स्वामी जी मुख्य रुप से उपस्थित थे.

सभी लोगों ने राखी का महत्व बतलाया. इस मौके पर रानीगंज रेलवे स्टेशन प्रबंधक श्री सिंह ने कहा कि रानीगंज जीआरपी विभाग के अधिकारी सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं, रेल यात्रियों की कलाई में राखी बांधी गई.

आयोजक जीआरपी प्रभारी निसार मुखर्जी ने कहा कि रानीगंज शहर एक ऐसा शहर है जहां सभी संप्रदाय के लोग मिल जुल कर रहते हैं एवम प्रत्येक पूजा त्योहार में मिलजुल कर पूरे उल्लास के साथ पर्व मनाते हैं एकता का अभूतपूर्व विशाल दृश्य रानीगंज में देखने को मिलता है.

देन्दुवा मोड स्थित सलानपुर पुलिस ने सामूहिक रूप से रक्षा बंधन का आयोजन किया गया

बिना हेलमेट वाले को राखी बांधकर लिया सुरक्षा का वादा

जिसमे मुख्य अथिथि ए सी पी वेस्ट अग्निस्वर चैधरी,व सलानपुर थाना प्रभारी सुबीर कुमार चैधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

इस दौरान सड़क पर हर आने जाने वाले यात्री को मिठाई खिलाकर राखी बांधी गई,

साथ ही सड़क पर चलने के लिए हेलमेट व अन्य सुरक्षा नियम पालन करने की अपील की गई।

साथ ही महिलाओ व बच्चो को अपने पति व पिता से हेलमेट पहनने की सलाह देने को कहा गया।

आम जनता और पुलिस के बीच की दूरी मिटाने के लिए किया गया रक्षा बंधन आयोजन

रक्षा बंधन उत्सव पर एसीपी को मिठाई खिलाते पुलिसकर्मी

मौके पर पहुंचे ए 0 सी0 पी0 अग्निश्वर चैधरी ने कहा की आज पुलिस व आम जनता में समन्वय स्थापित करने के लिए

भारत देश के महान पर्व रक्षाबंधन का उत्सव मनाया जा रहा है  जिससे आम जनता और पुलिस प्रशासन में दुरी न रहे और

वे भयमुक्त होकर अपनी समस्याओ से प्रशासन को अवगत करा सके,

ट्राफिक नियम का पालन है जरूरी

उन्होने कहा कि सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने वाले लोग भी हम में से किसी के अपने है

ऐसे में सुरक्षा को ताख पर रख कर वाहन चलाना जान को जोखिम में डालने के बराबर है

Last updated: अगस्त 14th, 2017 by Pankaj Chandravancee