लोयाबाद। चोरी का कोयला लादने जा रही एक ट्रक को लोयाबाद पुलिस सोमवार की रात लोयाबाद 9 नंबर के से शक के आधार पर पकड़ लिया। ट्रक के साथ एक व्यक्ति व एक ट्रक ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया गया। बताया जाता है कोयले की तस्करी की बातें स्वीकारते हुए एक तस्कर का एक वीडियो पुलिस ने बनाया और उसे छोड़ भी दिया गया। बताया जा रहा कि चालक हिरासत से फरार हो गया। फरार होने के बाद पुलिस सुस्त नजर आ रही है। लेकिन कोई केस दर्ज अब तक नहीं किया गया। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध कोयला लोड करने के लिए जा रही ट्रक को लोयाबाद नौ नंबर के समीप पकड़ लिया। पुलिस ने जब चालक से रात में लोयाबाद रेलवे स्टेशन की तरफ ट्रक को लेकर जाने के संबंध में पूछा तो चालक के चेहरे का रंग उड़ गया। पुलिस को संदेह हुआ। ट्रक सहित चालक को थाने चलने की बात कही तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक वहाँ पहुँच गए और पुलिस से ट्रक छोड़ने की मिन्नते करने लगा। जब पुलिस वालों ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने कोयला तस्करी की योजना की बात पुलिस को बताई और सच्चाई पुलिस के सामने आ गई। इसके बाद पुलिस ने कोयला तस्कर का एक विडियो बनाकर छोड़ दिया। चालक को थाने में बैठा दिया जो मौका देख थाना से फरार हो गया।
30 टन कोयला है जमा
बताया जा रहा हैं कि कोयला तस्कर द्वारा लोयाबाद स्टेशन के समीप बीसीसीएल के बंद कांटा घर के पास एक कमरे में चोरी का करीब 30 टन कोयला रखा गया है। इसी कोयले को रात में ट्रक से टपाने की योजना थी। बताया जाता है कि लोयाबाद क्षेत्र में कोयला तस्करों का गिरोह सक्रिय है जो कभी पुलिस से सांठ-गांठ कर तो कभी पुलिस को चकमा देकर कोयला ट्रक से तस्करी की जाती है। पहले सेंद्रा दस नंबर से कोयले की तस्करी की जा रही थी।
वहाँ पर थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू द्वारा की गई सख्ती के बाद बंद हो गया। अब लोयाबाद 9 नंबर से तस्करी का अड्डा बनाया गया है।रात में भी पुलिस की आँखों में धूल झोंक कर कोयला टपाने का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन ऐन मौके पर पुलिस को मामले की जानकारी हो गयी और ट्रक पकड़ा गया। लोयाबाद थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि संदेह के आधार पर ट्रक को पकड़ा गया है। ट्रक का मालिक और चालक दोनों थाना आये हुए है। ट्रक खाली था इसलिए कोई कार्यवाही नहीं कि जाएगी। देर शाम ट्रक को थाने से छोड़ दिया गया।