Site icon Monday Morning News Network

अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी, सालानपुर पुलिस ने किया 12 ट्रक जब्त, 7 गिरफ्तार

सालानपुर। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के सालानपुर थाना ने गुरुवार सुबह अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग से पुनः 12 ट्रक को अवैध कोयले के साथ पकड़ा जिसमें 7 ट्रक चालक और खलासी को मौके से गिरफ्तार किया है, मौके से 4 आरोपी भागने में सफल रहे। बताया जा रहा है कि पुलिस ने अभियान चला कर झारखंड से बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों में खपाया जा रहा है।

कोयला लदे ट्रक के कागजात जाँच में पुलिस ने पाया कि लगभग सभी कोयला की कागजात जाली है। जिसके बाद सभी कोयला लदे ट्रक को पुलिस ने जब्त कर सालानपुर थाना परिसर ले आई। साथ ही कानूनी कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू कर पुलिस जाँच में जुट गई है। बताया जा रहा है सभी ट्रक झारखंड के गोविंदपुर, निरसा,मैथन सहित अन्य क्षेत्रों से लोड किया गया है। जिसे बंगाल के दुर्गापुर स्टील प्लांट, बशीरहाट, डायमंड हार्बर,कृष्णानगर, नदिया, मोगरा समेतअन्य क्षेत्र में खपत करने के लिए भेजा जा रहा था।

बताते चलें कि बीते सोमवार को 7 ट्रक, बीते मंगलवार को चौरंगी पुलिस ने 14 ट्रक को अवैध कोयले के साथ पकड़ा था। जिसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा था कि अवैध कोयला कारोबार पर अंकुश लग जाएगा, परन्तुपरिणाम विपरीत रहा।

वहीसूत्रों की माने तो आज पकड़े गए ट्रक के आरोपियों द्वाराझारखंड में अवैध कोयला सिंडिकेट को चला, गोयल, गोप, समेत अन्य व्यक्तियों का नामबतायाहै।जल्द ही पूरी सिंडिकेट को ध्वस्त कर कोयला चोरों को दबोचने की बात सामने आ रही है।

Last updated: जनवरी 20th, 2022 by Guljar Khan