Site icon Monday Morning News Network

रूपनारायणपुर में ड्रग्स कारोबार का पुलिस ने किया भंडाफोड, बाराचक का तस्कर गिरफ्तार

सालानपुर। सालानपुर थाना अंतर्गत रूपनारायणपुर फाड़ी पुलिस ने हेरोइन(ड्रग्स) कारोबार का भांडाफोड़ कर एक तस्कर को 20 ग्राम हेरोइन तथा कार के साथ गिरफ्तार किया है। जप्त हेरोइन की कीमत लगभग 70 से 80 हजार बताया जाता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी मनोजित धारा एंव एएसआई रंजीत सरकार शनिवार देर संध्या पुलिस टीम के साथ झारखंड सीमा से सलंग्न रूपनारायणपुर हांसीपहाड़ी मैदान के समीप तलाशी अभियान चला रहे थे, चेकिंग के दौरान एक चार पहिया वाहन चालक तेज गति से पुलिस को चकमा दे कर भागने का प्रयास करने लगा, पुलिस ने जब वाहन को रोक कर तलाशी ली गई पुलिस को 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब 70 से 80 हजार रुपये बताई जा रही है। वही मामले में पुलिस ने वाहन चालक अर्जुन धीवर(27) को हेरोइन तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया एंव मारुति सुजुकी स्विफ्ट( WB38AJ6776) को भी जब्त कर लिया। गिरफ्तार युवक अर्जुन धीवर आसनसोल दक्षिण थाना के बाराचक ईसीएल कॉलनी का रहने वाला बताया जा रहा है। वही गिरफ्तार आरोपी अर्जुन धीवर को रविवार को पुलिस ने आसनसोल न्यायालय के सुपुर्द कर आगे की जाँच के लिये 7 दिनों की पुलिस रिमांड की अपील की है, न्यायालय ने आरोपी को 5 दिन पुलिस रिमांड स्वीकार करते हुए रूपनारायणपुर पुलिस को सौप दिया। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अर्जुन धीवर बीरभूम जिले से हेरोइन लाकर आसनसोल के विभिन्न क्षेत्रों तस्करी करता है, इतना ही नही पूरे काम को संगठित रूप से अंजाम दिया जाता है, जिसमें पूरा गिरोह सक्रिय है, शिल्पांचल में नशे की खरीद परोख्त तथा गिरोह को ध्वस्त करने को लेकर पुलिस ने सक्रियता से जाँच सुरू कर दी है।

Last updated: जुलाई 17th, 2022 by Guljar Khan