Site icon Monday Morning News Network

तृणमूल जिला सचिव को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरफ्त से छुड़ाने को लेकर पुलिस और समर्थकों के बीच बवाल, धक्का-मुक्की

सालानपुर। सालानपुर थाना अंतर्गत कल्याणेश्वरी फांड़ी क्षेत्र से मंगलवार को पश्चिम बर्द्धमान जिला तृणमूल युवा सचिव राजा खान की गिरफ्तारी के बाद पुलिस और तृणमूल समर्थकों के बीच जमकर बवाल और धक्का-मुक्की, घटना के बाद समर्थकों ने लगभग एक घंटे तक राजा खान को देंदुआ मोड़ में पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाने के लिए, भीड़ गए, जिससे बीच सड़क पर ही कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी अमरनाथ दास एवं एएसआई सौमेन्द्रनाथ दे , एएसआई मिथुन चटर्जी राजा खान को पकड़कर सड़क पर ही लेट गए।

इधर घटना के बाद सालानपुर पुलिस ने कल्याणेश्वरी तृणमूल आंचलिक कमिटी सभापति बूढ़ा खान एवं समर्थक बिक्की साव को भी पुलिस के कार्य में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। इधर मामले को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस द्वारा सत्ताधारी पार्टी के ही दो नेताओं की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है। घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि कल्याणेश्वरी फांड़ी क्षेत्र के ही दो युवकों का मोटरसाइकिल को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें बादल नामक युवक के माता ममता सिंह ने जिला तृणमूल युवा सचिव राजा खान पर महिला ने कल्याणेश्वरी फांड़ी में मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कर दी, इधर घटना के बाद पुलिस कल्याणेश्वरी तृणमूल कॉंग्रेस पार्टी कार्यालय पहुँच गए। जहाँ समर्थक पुलिस को पार्टी कार्यालय में घुसने से नाराज़ हो गए और राजा खान की गिरफ्तारी का विरोध करने लगे, जिससे पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा, जिसके बाद पुलिस ने घात लगाकर राजा खान को कल्याणेश्वरी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया, घटना के बाद समर्थकों ने पुलिस वाहन को देंदुआ मोड़ में राजा खान को छुड़ाने के लिए पुलिस से उलझ गए।

Last updated: मई 5th, 2021 by Guljar Khan