धनबाद। जिले के महुदा थाना अंतर्गत तेलमोच्चो की नाबालिग लड़की को लेकर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने बोकारो के पेटरवार से धर दबोचा है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है। आरोपी ने 27 जुलाई को तेलमच्चो की रहनेवाली एक नाबालिग को बहला फुसलाकर लेकर फरार हो गया था। नाबालिग के पिता ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस नाबालिग की तलाश में छापेमारी कर रही थी।
महुदा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तेलमोच्चो की एक नाबालिग लड़की को लेकर फरार होने वाले आरोपी को पेटरवार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार 27 जुलाई को तेलमोच्चो की रहनेवाली 14 वर्षीय नाबालिग को पेटरवार थाना के चांदो गाँव के रहने वाले कार्तिक राजपूत ने बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर चला गया था। जानकारी देते एसआईआरोपी नाबालिग को लेकर भागा पूर्णिया बताया जाता है कि घटना के बाद कार्तिक लड़की को लेकर पहले रांची गया। उसके बाद बिहार के पूर्णिया पहुँचकर अपने रिश्तेदार के घर ठहरा था। पूर्णिया में पैसों के आभाव में आरोपी ने अपना मोबाइल समेत अन्य सामान बेच दिया। उसके बाद अपने पैतृक गाँव पेटरवार वापस लौट गया। इसी बीच युवक और नाबालिग लड़की के गाँव में आने की भनक महुदा पुलिस को लग गई, जिसके बाद पुलिस ने योजना बनाकर छापेमारी की ओर आरोपी को गिरफ्तार किया।