धनबाद में वाहन चेकिंग के दौरान बरवड्डा थाना द्वारा गया से बंगाल जा रहे एक वाहन (WB02AN9153) में चार लोगों को 91 लाख से अधिक रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए लोगों के पास से एक बंदूक भी बरामद कि गई है।
धनबाद पुलिस एवं आयकर विभाग कि टीम मामले कि जाँच में जुटी हुई है। पुलिस विभाग अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुँच पाई है कि इतनी बड़ी रकम का किया चक्कर है। मामले में पुलिसिया अनुसन्धान जारी है।
Last updated: सितम्बर 30th, 2020 by