धनबाद। निरसा थाना और साइबर पुलिस ने छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से रुपए, मोबाइल और सिमकार्ड बरामद किए हैं। पकड़े गए साइबर अपराधियों के बयान पर इस गिरोह के अन्य 16 सदस्यों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
अधिकारी बनकर ये लोग ठगी का काम करते थे। फेसबुक पर इन्होंने बैंक अधिकारी के नाम से आईडी बना रखी है, जिससे ये लोगों जाल में फंसा कर साइबर ठगी का धंधा चला रहे थे। निरसा एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि निरसा के पीठक्यारी में साइबर क्राइम की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस द्वारा विशाल रविदास के घर में छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान आरोपी भाग खड़े हुए। पुलिस ने दौड़कर विशाल रविदास,श्याम रविदास,राहुल रविदास को मौके से धर दबोचा, जबकि अन्य भागने में सफल रहे। इनके पास से 13 हाजर 200 रु, 8 मोबाइल, चार एटीएम कार्ड और दो सिम बरामद किए।