Site icon Monday Morning News Network

चार अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रानीगंज । बंद पड़े ब्रश कंपनी के अंदर से पिछले काफी दिनों से चल रही लोहे की चोरी आदि को पर अंकुश लगाने के लिए गुप्त सूचना के आधार पर रानीगंज थाना के प्रभारी अजय कुमार मंडल ने अपनी टीम के साथ छापामारी कर भारी मात्रा में लोहा व चार लोगों को गिरफ्तार किया है।


सूत्रों के मुताबिक रानीगंज के चिनकुठी इलाके में स्थित एक कारखाने में दबिश दी जहाँ से एसएम रोड निवासी जोरेज आलम, कुमार बाजार निवासी रवि मलिक बाउरी, हिल बस्ती निवासी बिट्टू अंसारी और मजार शरीफ के रहने वाले मिराज शेख को धर दबोचा है। यह अपराधी पिछले कुछ समय से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।

दरअसल सूत्रों के हवाले से पुलिस को खबर मिली थी कि चिनकुठी इलाके में स्थित बर्न्स कंपनी के बंद पड़े कारखाने से अपराधी लोहे के तमाम सामानों पर हाथ साफ करते हैं। चारों अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।

Last updated: अक्टूबर 26th, 2021 by Raniganj correspondent