धनबाद। कोयलाञ्चल में व्यवसायियों से फोन कर रंगदारी मांगने के मामले में अमन सिंह गैंग के पाँच सदस्यों को धनबाद पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने गुरुवार 24 फरवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पिछले कई दिनों से व्यवसायियों को फोन कर धमकी दी जा रही थी। इलाके में कई व्यवसायियों पर रंगदारी मांगे जाने के मामले में पाँच अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
व्यवसायियों को फोन कर रंगदारी मांगने का मामला
एसएसपी संजीव कुमार और ग्रामीण एसपी रेशमा रमेशन को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया। एएससी मनोज स्वर्गीयार और बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू के निर्देश पर कतरास थाना प्रभारी रणधीर कुमार और बैंक मोड़ थाना प्रभारी डॉ० प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में दल बल के साथ छापामारी की गई। इस छापेमारी के दौरान पाँच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, पाँच मोबाइल, चार बाइक बरामद किये हैं। आरोपियों में आशीष गुप्ता, अजय कुमार सिंह, नरवाल शर्मा, राहुल गुप्ता और मुकेश राय शामिल हैं।