धनबाद। कतरास की बेटी कोमल पटेल जिसने ससुराल से दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित होने के बाद,तंग आकर सोशल मीडिया में वीडियो डालकर 19 मई कों फांसी लगा अपनी जान दे दी थी।
बतातें चलें की घटना के दिन से ही आरोपी पति आलोक कुमार उम्र 28 वर्ष और उसकी माँ मंजू देवी उम्र 60 वर्ष, पता-महावीर नगर,थाना-धनसार,जि.धनबाद फरार चल रहें थें।
जिनपर धनसार थाना में कांड संख्या 86/2021,धारा 304-B/34 भा.द.वि के तहत 20 मई 2021 कों मामला दर्ज हुआ हैं।
मामला दर्ज होने के बाद से ही धनसार थाना प्रभारी जयराम प्रसाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए,उन्हें पकड़ने का पूरा प्रयास कर रहें थे।
आरोपी माँ और बेटे का सही लोकेशन मिलतें ही धनसार पुलिस ने मौके पर पहुँचकर माँ और बेटे दोंनों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के मामले पर थाना प्रभारी ने कहा कि वरीय अधिकारियों से वार्ता कर कानून संमत कार्यवाही की जाएगी,दोषी बख्शें नहीं जाएँगें।
कोमल पटेल के केस में उनके माता-पिता ने धनसार इंस्पेक्टर जयराम प्रसाद से मिलकर अपना बयान दर्ज करवाया था और आरोपियों कों गिरफ्तार करनें का आग्रह भी किया था। अब कोमल के परिजनों कों थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।
धनसार पुलिस ने भी विधीसमंत कार्यवाही करते हुऐ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। अब पुलिस द्वारा माँ और बेटे दोनों को जेल भेजने की कार्यवाही होगी।