Site icon Monday Morning News Network

बुदबुद में स्वर्ण व्यवसायी लूट कांड का खुलासा करते हुए 5 अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुर्गापुर बुदबुद मेें गत 14 अगस्त को स्थानीय मानकर रोड के स्वर्ण व्यवसाई समर सरकार को गोली मारकर लूटपाट की घटना में बुदबुद थाना ने हथियार समेत पाँच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। पाँच अपराधियों को पुलिस ने बुधवार को दुर्गापुर अदालत में पेश किया । यहाँ से पाँचों अपराधियों को 10 दिन के लिए पुलिस ने रिमांड पर लिया है । प्रेस मीट कर उक्त आशय की जानकारी देते हुए डीसी इस्ट अभिषेक गुप्ता ने बताया कि -14 अगस्त को स्थानीय एक स्वर्ण व्यवसाय समर सरकार संध्या 7:00 बजे के करीब दुकान बंद कर अपने ससुराल बाइक से सुकांतनगर जा रहे थे ।

सुकांत नगर इलाके में दो बाइक में सवार अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर घेर लिया। बैग देने की बात कही। इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने समर सरकार को दो गोली चला दी । एक गोली समर के सिर के समीप लगा। गोली लगते ही समर छटपटाटे हुए जमीन पर गिर पड़े ।

अपराधियों ने बैग में भरा गहना और रुपया लेकर एक बाइक छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस बाइक की मदद से पाँच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों में बर्द्धमान निवासी साहिल मंडल ,आलो शेख मंगलकोट के राकेश शेख, साहिन शेख व गल्सी थाना इलाके के पराज गाँव के लोकनाथ शेख शामिल है। इन अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस ने लूट में प्रयुक्त किए गए 9 एमएम,6 एमएम, मैग्जीन , पिस्तौल समेत लूटा गया कुछ गहना और नगदी 9960 रुपया बरामद किया है।

ऐसे दिया वारदात का अंजाम

गिरफ्तार किए गए अपराधियों में बर्द्धमान निवासी साहिल मंडल मुख्य मास्टर माइंड बताया जाता है। लाखों के लूट की बारदात को अंजाम देने के लिए स्थानीय एक इनफॉर्मल बुदबुद रवि तीर्थ पारा निवासी टोटो चालक मदन साव बताया जाता है । जो कई बार अपराधियों से मिला था। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इनफार्मर मदन साव का पुराना इतिहास रहा है कि वह ट्रेनों के जरिए दक्षिण भारत के चेन्नई शहर में गांजा ,अफीम, प्रतिबंध गुटका की सप्लाई किया करता था । वह हैंडीकैप व्यक्ति है। जो आपने साथ बेरोजगार युवकों को रुपया का लोभ देखा कर अपने साथ ले जाया करता था।


संवाददाता रमेश कुमार गुप्ता, बुदबुद

Last updated: सितम्बर 4th, 2020 by News Desk Monday Morning