धनबाद। लोदना क्षेत्र के सीआईएसएफ के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर तीसरा पुलिस के सहयोग से तीसरा थाना क्षेत्र के डीपू धौरा के समीप छापामारी कर अवैध रूप से इकट्ठा किए हुए 5 टन कोयला जब्त किया। जबत कोयला को बीसीसीएल प्रबंधन के हवाले कर दिया गया।
छापामारी का नेतृत्व सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर कृष्णा देवनाथ पोस्ट कमांडर बाबा क्राइम विभाग के राजेंद्र कुमार कर रहे थे ।अधिकारियों ने बताया कि यहाँ पर साइडिंग एवं अन्य जगह से कोयला चुराकर इकट्ठा किया गया था, इसको बाहर भेजने की तैयारी चल रही थी तभी गुप्त सूचना मिल गई इसके बाद सीआईएसएफ के जवानों ने अपने वरीय अधिकारी को खबर दी। क्यों आर टी टीम को भी बुलाया गया। तीसरा पुलिस को भी बुलाया गया। संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई और कोयला जब्त किया गया। कोयला चोर भागने में सफल रहा इसके पूर्व ही यहाँ से 10 टन कोयला जब्त किया गया था। इसके बावजूद कोयला चोर का हौसला बुलंद था।