Site icon Monday Morning News Network

लोयाबाद के दुकानों में चोरी रोकने के लिए शुरू कराई गई पहरेदारी का पेमेंट पुलिस और चैंबर मिलकर करेगी

लोयाबाद। लोयाबाद के दुकानों में चोरी रोकने के लिए एक महीने पहले शुरू कराई गई पहरेदारी का पेमेंट पुलिस और चैंबर मिलकर करेगा। गुरुवार को चैंबर की बैठक यह निर्णय लिया गया। चोरों द्वारा लगातार दुकानों का निशाना बनाये जाने के बाद दो पहरेदार नियुक्त किया गया था।पुलिस और चैंबर के सहमति से पहरेदारी करना शुरू कराया गया।और इसका फायदा भी मिला।पहरेदारी के बाद दुकानों में चोरी रुक गयी। महीना पूरा होने के बाद पहरेदार पैसे के लिए चक्कर लगाने लगा।

बैठक में शामिल हुए दुकानदार ने कहा कि पुलिस भी मदद करे। आखिर में तय हुआ कि दोनों मिलकर पहरेदार का खर्च वहन करेंगे। साथ 50 रुपये महीना शुल्क शुरू किया गया ताकि विबत्ति पर कुछ कुछ काम आ सके।बैठक में चैंबर के संरक्षक असलम मंसूरी, अध्यक्ष राजकुमार महतो, सचिव सुनील पांडेय, कोषाध्यक्ष मक़बूल अंसारी, पुरषोत्तम निषाद, रणजीत सहिनी, चीकू अग्रवाल, शैलेश बर्णवाल, राजेन्द्र स्वर्णकार, भुनेश्वर ठाकुर, अजीम मिया, मुरली वर्मा, आदि दुकानदार शामिल हुए।

Last updated: अप्रैल 7th, 2022 by Pappu Ahmad