लोयाबाद जेल से फरार देवा की तलाशी में गुरुवार की रात सेंदरा में छापेमारी कर पुलिस द्वारा फिर चार युवकों को हिरासत में लिया गया है। इससे पहले बुधवार की रात दो युवकों को उठाया गया था। हालांकि देर तक सभी से पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। पकड़े गए युवकों में मुकेश कुमार राजा भुईया अरूण कुमार राजू कुमार शिव कुमार योगेश कुमार शामिल था। सभी लोयाबाद थाना क्षेत्र के सेंदरा 10 नंबर के रहने वाला है।
पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगा है
पूछताछ में युवकों से पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगी है। बताया जा रहा है कि युवकों ने देवा को भगाने में मदद की है। पुलिस से युवकों ने कहा कि बाइक से तेतुलमारी देवा को पहुँचाया था। देवा अब भी इन युवकों से फोन पर सम्पर्क करता है। ज्ञात हो कि देवा जेल से फरार होने के बाद सेंदरा अपने घर आना-जाना करने लगा था,तब इन युवकों ने देवा को मदद पहुँचाया था। युवकों को पुलिस हिरासत में लेते ही युवकों की माएँ थाना के बाहर पुलिस से गिड़गिड़ाने लगी। कहा बेटा नादान है। कानून की जानकारी नहीं रहने के वजह से देवा से बात किया है। महिलाओं ने कहा कि हमारा बेटा अब पुलिस को मदद पहुँचायेगा।