Site icon Monday Morning News Network

पुलिस 3 प्रतिशत, तो 97 प्रतिशत सरकारी अधिकारियों द्वारा होता है मानवाधिकार का हनन-अनुराग चंद्रवंशी

सालानपुर। गैर सरकारी संगठन भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के तत्वाधान में रविवार को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर सालानपुर ब्लॉक के रूपनारायणपुर क्षेत्र के एक निजी सभागार में संगठन का स्थापना दिवस धूम धाम तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आयोजित किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में बाराबनी विधायक साथ पश्चिम बर्द्धमान तृणमूल कॉंग्रेस जिला सभापति विधान उपाध्यक्ष, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष सह जिला परिषद विभागाध्यक्ष मो०अरमान, सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी तथा भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग चंद्रवंशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि विधान उपाध्याय ने विभिन्न राज्यों से पहुँचे संगठन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा एकजुट होकर ही एक सशक्त समाज का गठन किया जा सकता है, नकारात्मक शक्तियों को शिक्षा, ज्ञान और मौलिक अधिकारों से ही परास्त करना संभव है, एक जनप्रतिनिधि होने के नाते समाचार पत्र, मीडिया, मानवाधिकार संगठन द्वारा ही किसी के साथ होने वाली अन्याय की जानकारी प्राप्त होती है। निजी स्वार्थ को त्याग कर जनता और समाज के लिए कार्य करना ही सबसे बड़ा धर्म है। इस दौरान भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन संगठन की ओर से क्षेत्र के निष्ठावान और सामाजिक संगठन कार्यकर्ताओं ‘सामाजिक कार्यकर्ता’ को सम्मनित किया गया।

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग चंद्रवंशी ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी को मानवाधिकार के अधिकार से अवगत कराना चाहते हैं, आम जनता को ठीक से पता होना चाहिए कि मानवाधिकार कैसे काम करता है और उनका मौलिक अधिकार क्या है। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार का हनन मात्र 3 प्रतिशत पुलिस अधिकारी करते है, जबकि 97 प्रतिशत हनन सरकारी अधिकारी, जनप्रतिनिधि और समाज के रसूखदार लोग करते हैं। लोकतांत्रिक व्यवस्था में आरोपी, अपराधी, सामाजिक तथा आम जनता सभी को मानवाधिकार का संरक्षण प्राप्त है। सलानपुर ब्लॉक पंचायत समिति सहसभपति विद्युत मिश्रा, तृणमूल कॉंग्रेस नेता जयप्रकाश सिंह, तृणमूल छात्र परिषद अध्यक्ष मिथुन मंडल, राज्य सचिव राहगीर फ़ज़ल, विनय कुमार, जिला प्रमुख (महिला प्रभारी) पम्पा विश्वास, जिला सचिव (लोक और मीडिया प्रभारी) गौरांग घोष समेत अन्य उपस्थित रहे।

Last updated: सितम्बर 5th, 2021 by Guljar Khan