Site icon Monday Morning News Network

ट्रेफिक पुलिस की ओर से कुल्टी क्लब पार्क में पौधरोपण कार्यक्रम

स्कूली बच्चो के साथ कुल्टी ट्रेफिक पुलिस प्रभारी बीजन समादार

कुल्टी -क्लीन एंड ग्रीन अभियान के तहत कुल्टी ट्रैफिक गार्ड प्रभारी बिजन समादर के नेतृत्व में कुल्टी क्लब पार्क में पौधरोपण कार्यक्रमआयोजित किया गया. इस दौरान कुल्टी ट्रैफिक गार्ड के अधिकारी व कर्मी समेत काफी संख्या में स्कूल के बच्चे और स्थानीय लोग मौजूद थे. मौके पर उपस्थित कुल्टी ट्रैफिक गार्ड प्रभारी बीजन समादार में बताया कि डीजी एंड आईजी के निर्देश पर यह कार्यक्रम किया गया है. उन्होंने बताया कि आज कुल्टी क्लब के पार्क में दर्जनों विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए

साथ ही कुछ पौधे लोगों में वितरण किये गए, ताकि लोग अपने घरों में भी पौधे लगाए, इससे लोगों में पौधे लगाने और पेड़ों का संरक्षण करने की जागरूकता आएगी. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाना अति-आवश्यक हो गया है, अभी बरसात का मौसम है और इस मौसम में पौधे लगाने से उनका जल्द विकास होता है, इसलिये हरेक नागरिक से अनुरोध है कि वो अपने स्तर से भी पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बने और पृथ्वी को प्रदूषण रहित करने में अपना बहुमूल्य योगदान दे.

Last updated: अगस्त 7th, 2018 by News Desk