Site icon Monday Morning News Network

मेला के दर्शकों का पॉकेट मारी में महिला समेत छह गिरफ्तार

पॉकेटमारी में गिरफ्तार महिलाए

मेले में करती थी पॉकेटमारी

चित्रालय मैदान में रथ यात्रा के उपलक्ष्य पर सप्ताह व्यापी मेला मेला का आयोजन किया गया है । जहाँ दूर-दूर से मेला में घूमने आये दर्शकों का पॉकेटमारी करने के आरोप में 5 महिलायें समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। सोमवार आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहाँ सुनवाई के दौरान उनकी जमानत नामंजूर हो गई। आरोपियों को 4 दिनों के लिए जेल हिरासत भेज दिया गया । बताया जाता है कि दुर्गापुर में चल रहा रथ मेला उत्सव में काफी लोगों की भीड़ जमा होती है। मेला आरंभ वाले दिन ही दर्जनों ग्राहकों का अचानक मोबाइल,पर्स गायब हो जाने पर लोगों ने चोरी की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए रविवार की देर संध्या जवानों को सादे लिबास में तैनाती कर जाँच अभियान चलाते हुए 5 महिलायेंँएवं एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

सभी भादेश्वर इलाके के है

पकड़े गए लोगों में सभी पानागढ़ एवं हुगली जिले के भदेश्वर इलाके की रहने वाले हैं।पकड़े गए लोगों में सोहिल वेद उर्फ काली बाबू, सरस्वती वेद, छबिलाल बेरा, गुड़िया दास, झुंपा दास एवं बेबी दास शामिल हैं। जाँच के दौरान इनके पास से चोरी की हुई दो मोबाइल, एक सोने की चेन ,6 हजार नगद एवं कई पर्स बरामद किए गए। जाँच कर रही पुलिस ने बताया कि सभी महिलायेंँ गरीबी के कारण घूम-घूमकर जहाँ तहाँ भीख मांगने का काम करती है ।अक्सर ये महिलायेंँ मोहल्ले, गलियों में भीख मांगते मांगते मौका मिलते ही घर का कीमती सामान चोरी कर लेती है । दुर्गापुर में चल रहे रथ मेला में चोरी एवं पॉकेट मारी के लिये गिरोह बनाकर आयी हुई है । इस्पात नगर के बीजोन इलाके में घर किराया लेकर सभी रहती थी एवं हर शाम नए कपड़े पहन कर मेला में दर्शकों की भीड़ में शामिल होकर दर्शको का पर्स ,जेवर ,मोबाइल पर गायब कर देती है।

Last updated: जुलाई 16th, 2018 by Durgapur Correspondent