Site icon Monday Morning News Network

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले की जांच में दुर्गापुर पहुंची ईडी , गीतांजलि ज्वैलर्स पर छापा

दुर्गापुर के सुहाटा मॉल के गीतांजलि ज्वैलर्स में ईडी का छापा

दुर्गापुर: पंजाब नेशनल बैंक के साथ करीब 11500 करोड़ धोखाधड़ी मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ईडी की ओर से देशभर के विभिन्न जगहों पर नीरव मोदी के व्यवसायिक प्रतिष्ठान में छापा मारी अभियान शुरू की गई है। छापा मारी अभियान के तहत शनिवार सुबह दुर्गापुर सिटी सेंटर के सुहाटा माल स्थित गीतांजलि ज्वैलर्स शो रूम में छापेमारी की गई । सुबह करीब 11 बजे से शुरू की गई जाँच अभियान देर शाम तक जारी रहा। प्रवर्तन निदेशालय ईडी कोलकाता शाखा से असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत चट्टोपाध्याय के नेतृत्व में छह प्रतिनिधियों का दल दुर्गापुर गीतांजलि ज्वैलर्स शोरूम पहुँचे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रतिनिधियों का दल एवं शोरूम के कर्मियों के उपस्थिति में घंटों जाँच शुरू की गई।

शुक्रवार की रात को ही सील कर दिया गया था शोरूम

शोरूम की जांच करते प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी

प्रवर्तन निदेशालय की ओर से शुक्रवार देर रात ही शोरूम शुरू में धावा बोल दिया था। एवं बन्द शोरूम को सील कर नोटिस चिपका कर चले गए थे। शनिवार सुबह करीब 10 बजे ईडी के अधिकारी शोरूम के समीप पहुँचकर अपनी- अपनी पोजीशन ले ली एवं स्थानीय प्रशासन को सूचित किया, प्रशासन के जवान शोरूम के समीप पहुँचे। शोरूम के संचालक राजीव बनर्जी समेत शोरूम के कर्मियों के मौजूदगी में ईडी अधिकारीयों ने सील तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इस दौरान शोरूम के भीतर रखें कंपनी के डायमंड सहित कई फाइलों को गहन जाँच की गयी। जाँच अभियान के दौरान अधिकारीयों ने शहर के दूसरे ज्वैलरी मालिकों को बुलाया एवं शोरूम में रखें डायमंड की वैल्यूएशन की पूछताछ की। हालाँकि दूसरे ज्वैलरी संचालक कुछ देर के बाद चले गए। इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय के किसी भी अधिकारी ने जानकारी देने से इंकार किया। बताया जाता है कि सुहाटा माल वर्ष 2008 में राजीव बनर्जी ने फ्रेंचाईजीज के तहत गीतांजलि ज्वैलर्स का शो रूम खोला था

Last updated: फ़रवरी 17th, 2018 by Durgapur Correspondent