Site icon Monday Morning News Network

पीएम मोदी का वादा था कि नवम्बर तक सबको राशन मिलेगा पर नहीं मिल रहा विनय चौहान

लोयाबाद। कनकनी 7 नंबर सहित वार्ड 07 के करीब 200 परिवार को दो महीने राशन नहीं मिल रहा है। ये सभी के पास ऑनलाईन राशन कार्ड है। पीएम मोदी का वादा था कि नवम्बर तक सबको राशन मिलेगा। लेकिन जुलाई तक ही राशन मिल रहा। ये सभी परिवार फाकाकशी के दिन काट रहे हैं। ये सभी दलित परिवार के लोग हैं। इन सभी ने कहा कि राज्य सरकार या केंद्र राशन दे या फिर काम दे। सोमवार को इन सभी के पक्ष में कनकनी भव्य हनुमानजी प्रतिमा समिति भी उतर आए और आन्दोलन कि चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार सिर्फ घोषणाएं कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयाँ कर रही है।

मन्दिर समिति के संयोजक विनय चौहान एवं अध्यक्ष उमेश चौहान ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर अगर ऐसे सभी परिवारों तक राशन या काम नहीं मिला तो जोरदार आंदोलन होगा। उन्होंने कहा मन्दिर समिति अब गरीबों को लेकर सड़क पर उतरेगी, जो भी संबंधित अधिकारी हैं वो कान खोलकर सुनलें, यहाँ के करीब 200 परिवारों के बीच भूखमरी की स्थिति है। लोग आधे पेट खाकर जिंदगी गुजार रही है। आखिर इस गरीबों का कुसूर क्या है। ज्ञात हो कि यहाँ के महिला व परुष ने अपने ऑनलाइन कार्ड को मीडिया के सामने दिखाते हुए कहा कि ये अब महज कागज का एक टुकड़ा मात्र रह गया। यही हाल रहा तो एक रोज सब एक साथ दम तोड़ देंगे।

मौके पर मन्दिर समिति के अलावे सरजू भईया भेदिया भुइंया बिफ़िया देवी समर्त्ति देवी पिंकी देवी मनीषा देवी नीलम देवी मालो देवी सुनीता देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Last updated: सितम्बर 21st, 2020 by Pappu Ahmad