Site icon Monday Morning News Network

वेस्ट बंगाल इलेक्ट्रिक रेगुलेटरी कमिशन के चेयरमैन के खिलाफ प्रधानमंत्री को चिट्ठी

पश्चिम बंगाल विद्युत नियामक कमीशन के चेयरमैन आर० एन ० सेन

पश्चिम बंगाल विद्युत नियामक कमीशन के चेयरमैन आर० एन ० सेन

डीवीसी सह एनटीपीसी के पूर्व चेयरमेन व वर्तमान में वेस्ट बंगाल इलेक्ट्रिक रेगुलेटरी कमिशन (डबल्यूबीईआरसी) चेयरमैन आर०एन० सेन के खिलाफ लोकसभा सांसद डॉ उदित राज ने प्रधान मंत्री को चिट्ठी लिखी है।
8 सितंबर को प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी में उन्होने आर० एन ० सेन की नियुक्ति को अवैध बताया है।
पूर्व भरतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) सह लोकसभा सांसद डॉ उदित राज ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी।

20.55 लाख रुपये की गलत तरीके से निकासी करने का आरोप

डॉ उदित राज ने लिखा है कि तत्कालीन एनटीपीसी सह डीवीसी के अध्यक्ष रहते आर एन सेन ने डीवीसी से वेतन व अन्य भत्तो के एवज में 20.55 लाख अधिक निकासी (आहरण) किया है।

सतर्कता विभाग और ऊर्जा मंत्रालय ने पैसे वापस करने के दिये निर्देश

इस बाबत उन्हें सतर्कता विभाग और ऊर्जा मंत्रालय की ओर रुपये वापस करने का नोटिस भी मिला हुआ है।
सीवीओ के अनुशंसा पर ऊर्जा मंत्रालय ने रिकवरी का आदेश जारी किया था।

आर०एन० सेन की दलील को उच्च अदालत कर चुका है खारिज

ऊर्जा मंत्रालय के आदेश के खिलाफ आर एन सेन ने कोलकाता उच्च न्यायलय में पीटिशन संख्या 25888 डब्लू 2016 दायर किया था।
जिसे माननीय उच्च न्यायलय ने 08. 03. 2017 को रद्द कर दिया।

प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की अपील

वेस्ट बंगाल इलेक्ट्रिक रेगुलेटरी कमिशन के चेयरमैन आर॰ एन ॰ सेन के खिलाफ प्रधानमंत्री को लिखी गयी चिट्ठी

वर्तमान में उन्हें वेस्ट बंगाल इलेक्ट्रिक रेगुलेटरी कमिशन का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
पूर्व भरतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) सह लोकसभा सांसद डॉ उदित राज ने आर एन सेन की नियुक्ति को असवैधानिक करार देते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर कार्रवाई की मांग की है।

Last updated: सितम्बर 9th, 2017 by Sanjay Burman