Site icon Monday Morning News Network

पीएम की सभा को लेकर एसपीजी टीम पहुँची दुर्गापुर

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा 8 फरवरी को आसनसोल में होने के बजाय दो फरवरी को दुर्गापूर में होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। इस सभा को लेकर गुरुवार को दुर्गापुर में एसपीजी टीम के प्रतिनिधियों ने दौरा किया एवं सभा स्थल को लेकर अलग-अलग स्थानों में जाकर मैदानों का निरीक्षण किया।

एसपीजी कमांडर हेड अमित कमल के नेतृत्व में प्रतिनिधियों का दल निरीक्षण दौरा में शामिल थे। प्रतिनिधियों के सुरक्षा के लिए दुर्गापुर पुलिस उपायुक्त अभिषेक मोदी, दुर्गापुर इस्पात संयंत्र के अधिकारी भी मौजूद थे।

प्रतिनिधियों ने इस्पात नगर के चित्रालय मैदान, नेहरू स्टेडियम, बिजरा मैदान, अंडाल मैदान का निरीक्षण कर जानकारी संग्रह की। चित्रालय मैदान अनुकूल ठाकुर का वार्षिक उत्सव के लिए 2 एवं 3 फरवरी को बुक हो चुका है।

अनुकूल ठाकुर के वार्षिक उत्सव में लाखों की संख्या में भक्तों श्रद्धालुओं के लिए पूरे मैदान में पंडालों का घेरा बंदी भी कर दी गई है। जिस कारण प्रधानमंत्री की सभा चित्रालय मैदान में होना संभव नहीं है। नेहरू स्टेडियम सभा स्थल के लिए सही माना जा रहा है, लेकिन एसपीजी की टीम की ओर से इस तरह कोई भी बयान नहीं दीए जाने से दुर्गापुर में सभा को लेकर असमंजस जारी है।

जिलाध्यक्ष लखन घुरई ने कहा कि अनुकूल ठाकुर की वार्षिक उत्सव के लिए चित्रालय मैदान बुक हो जाने के कारण समस्या हुई हैं। लेकिन प्रशासन भी प्रधानमंत्री की सभा की अनुमति ना देने के लिए प्रयास में जुटी है। सभा स्थल को लेकर अभी भी असमंजस व्याप्त है। शनिवार को राज्य एवं केंद्रीय कमिटी के संगठन के प्रतिनिधि के दौरे के बाद ही सभा स्थल चयन किया जाएगा।

Last updated: जनवरी 25th, 2019 by Durgapur Correspondent