Site icon Monday Morning News Network

पीएम सभा को लेकर दुर्गापुर पहुँचा भाजपा केंद्रीय दल, नहीं हो सका स्थल का चयन

एसपीजी को राजीव गाँधी मैदान पसंद नहीं आया, कारण उस मैदान में एक धर्म सभा 3 तारीख तक चलेगी। यह देखते हुए, प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। इसलिए उक्त मैदान को पसंद नहीं कर रहे हैं।

बंगाल में एक कहावत है कि जो तो दोष नंदोघोष, बीजेपी के राज्य साधारण संपादक संतन बसु ने राज्य की पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं कि राज्य की पुलिस सभा करने नहीं देना चाहती। संतन बसु का कहना है कि धार्मिक अनुष्ठान का पंडाल हटाकर मैदान 1 दिन के लिए देना चाहिए, उसके बाद फिर पंडाल बना लेना चाहिए, मगर यह मैदान राज्य सरकार की है ही नहीं।

इस मैदान पर केंद्र सरकार के अंतर्गत दुर्गापुर स्टील प्लांट के अधिकारी ही इस पर सभा करने के लिए अनुमति दे सकते हैं। जो पहले धार्मिक में अनुष्ठान के लिए दे चुके हैं। इसमें सरकार का कोई लेना देना ही नहीं। इसके बाद केंद्रीय प्रतिनिधि दलों ने गाँधी मैदान के बाद नेहरू स्टेडियम का जायजा लिया और कहा कि सभा यहाँ हो सकती है, मगर कुछ नेता यह नहीं करना चाहते हैं।

वहीं बीजेपी के राज्य साधारण संपादक शांतनु का कहना है कि मोदी की सभा में लाखों से अधिक लोग मौजूद होंगे। राज्य की सरकार सभा को लेकर भयभीत हो गई है। जिसके कारण ही पुलिस प्रशासन सहयोग नहीं कर रहे हैं। शांतन बसु का कहना है कि सभा दुर्गापुर में ही होगी।

लोगों में मानना है कि राज्य के नेता और केंद्र के नेता में समन्वय नहीं बन पा रहा है। अब 2 तारीख को पीएम की सभा बीजेपी के नेता नेहरू स्टेडियम में ही फाइनल बता रहे हैं, अब देखना यह है कि 2 तारीख को सभा कहाँ होती है?

Last updated: जनवरी 27th, 2019 by Durgapur Correspondent