Site icon Monday Morning News Network

तृणमूल कुल्टी ब्लॉक ने फूंका पीएम मोदी का पुतला

पीएम का पुतला दहन करते तृणमूल नेता

कुल्टी -कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस ने ब्लॉक अध्यक्ष महेश्वर मुखर्जी के नेतृत्व में शुक्रवार की सुबह कुल्टी श्रीपुर मोड़ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन कर विरोध जताया. सप्ताहभर से केंद्र सरकार के विरोध में कुल्टी ब्लॉक तृणमूल विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम कर रही है. प्रदर्शन के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष महेश्वर मुखर्जी ने कहा कि जिस तरीके से केन्द्र सरकार असम में वर्षों से रह रहे नागरिकों को अवैध करार देते हुए उन्हें घुसबैठिया बना दिया और देश से बाहर करना चाहती है. जिसका विरोध पूरे भारत में तृणमूल कांग्रेस कर रही है.

उन्होंने कहा कि असम सरकार जिन घुसबैठियो की सूचि बनाई है उसमें कई ऐसे लोग है जो सरकारी मुलाजिम है या रह चुके है, जो लोग दशकों से वहाँ रह रहे है. उससे भी आश्चर्यजनक यह बात है कि सूचि के अनुसार कई ऐसे नाम है जिसमें पिता तो अवैध तरीके से रहे है लेकिन उनका परिवार बैध है. श्री मुखर्जी ने कहा कि भाजपा सरकार अपने वायदे पूरे करने में फ़ैल हो गयी है, और अगले लोकसभा चुनाव में बताने को कुछ है नहीं तो इस तरह के सगुफे छोड़े जा रहे है. यह सब नाटक है. इस दौरान कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कोंग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुबल चकरावर्ती, बोरो चेयरमैन कृष्णा प्रसाद दास, अमल मुखर्जी, पूर्व पार्षद दुलाल चक्रवर्ती, टीएमसीपी अध्यक्ष जतिंन गुप्ता सहित भारी संख्या में तृणमूल समर्थक उपस्थित थे.

Last updated: अगस्त 10th, 2018 by News Desk