Site icon Monday Morning News Network

बाइक पर फॉर सेल लिख, धक्का लगाते पहुंचे सभा स्थल तक

प्रदर्शन करते तृणमूल कार्यकर्ता

बाइक और पीएम की चिता जलाई

कुल्टी -पेट्रोलियम पदार्थो में हो रही लगातार मूल्य वृद्धि को लेकर मंगलवार को युवा तृणमूल के राज्य सचिव विश्वजीत चटर्जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या दो के डीबुडीह मोड़ पर चिता बनाकर बाइक और देश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया। इस दौरान युवा तृणमूल के सैकड़ों की तादाद में स्त्री और पुरुषों ने बाइक को पैदल खिंचते हुये, हाथों में गैस सिलिंडर की तख्तियाँ लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे। सभी अपने बाइक पर फोर सेल की तख्तियाँ लिखकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुये।

मंहगाई बढ़ने से आम जनता परेशान

युवा तृणमूल के राज्य सचिव श्री चटर्जी ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे हमले करते हुये कहा कि मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल पर अपना नियंत्रण खो दिया है। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। इस बढ़ती मंहगाई का सीधा असर ग्रामीण इलाकों में रहने वाली गृहणियों के रसोई घर पर पड़ रहा है। इन सब जरूरी चीजों पर मंहगाई के बढ़ने से सभी चीजों के दामों में इजाफा हो जाता है। सरकार मंहगाई को नियंत्रण करने में फैल साबित हुयी है। प्रधानमंत्री देश को गुमराह कर सिर्फ झूठे वादे कर वोट हासील किये है। जिसके जवाब के रूप में आने वाले लोकसभा चुनाव में बंगाल की जनता भाजपा को कही का नहीं छोड़ेगी। ये लोग जो तस्वीर जनता को दिखाकर बंगाल में अपना पैर जमाना चाह रहे है, वो इनका सपना रह जायेगा।पश्चिम बंगाल राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विकास मूलक कार्यों को देख कर जनता अपना वोट तृणमूल को देगी। पश्चिम बंगाल से भाजपा का सफाया निश्चित है। इस दौरान तकरीबन एक घंटा तक एनएच 2 में आवागमन बाधित रहा।

इस घटना में भी दिखी तृणमूल की गुटबाजी

इस दौरान चौरंगी पुलिस के पहुँचने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को समझा-बुझा कर वाहनों का परिचालन शुरू किया गया। कुल्टी में तृणमूल की गुटबाजी खुलकर सामने देखने को मिल रही है। कुल्टी ब्लॉक तृणमूल के अध्यक्ष महेश्वर मुखर्जी ने इस विरोध कार्यक्रम को लेकर बताया कि ये पार्टी के गाइड लाइन के बाहर कार्यक्रम किया गया है, जहाँ देखा गया कि विश्वजीत के नेतृत्व में भारी संख्या में लोग उपस्थित होकर विरोध प्रदर्शन में शामिल थे। जहाँ वार्ड 16की पार्षद सुमित्रा बाउरी, दिनेश मांझी, आकाश रजक, बाप्पा राय, चिंता राय सहित भारी संख्या में महिलायें भी शामिल हुई थी।

Last updated: जून 12th, 2018 by News Desk