Site icon Monday Morning News Network

प्लस पोलियो कार्यक्रम का प्रमुख व विधायक प्रतिनिधि ने किया उद्घाटन

प्रखंड के सामुदायिक अस्पताल चौपारण के साथ-साथ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में भी पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम का उद्घाटन रविवार को किया गया। सामुदायिक अस्पताल चौपारण में पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख नीलम देवी, स्वास्थ्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि अभिमन्यु भगत एवं चिकित्सा प्रभारी भुनेश्वर गोप द्वारा 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियी खुराक पिला कर की गई। पंचायत डेबो में प्रधान सह मुखिया मोहन साव, पंचायत बच्छई में प्रधान सह मुखीया कुंती देवी सहित प्रखण्ड के सभी पंचायतो में पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी डॉ० भुनेश्वर गोप ने बताया कि तीन दिवसीय पल्स पोलियो कार्यक्रम का अभियान 1 मार्च तक चलेगा।

कार्यक्रम के तहत 0 से पाँच वर्ष के बच्चे एवं बच्चियों को प्लस पोलियो की दो बूंद दवा की खुराक पिलाई जानी है। प्रखण्ड में 0 से 5 वर्ष के 26595 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए 465 फैसिलेटर, 24 सुपरवाइजर, 7 सब डिपो, 132 टीम, 6 मोबइलजर टीम, 2 ट्रांजिस्ट टीम कार्य कर रही है। स्वास्थ्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि अभिमन्यु भगत ने प्रखण्ड के वैसे अभिभावक जिनके बच्चे 0 से 5 वर्ष के हों उनसे अनुरोध किया कि वे अपने बच्चे को पोलियी की खुराक अवश्य पिलाएं और भारत के पोलियो मुक्त इस अभियान को सफल बनायें।

Last updated: फ़रवरी 27th, 2022 by Aksar Ansari