Site icon Monday Morning News Network

दिन खुलने और धूप निकलने से मिट्टी के सामग्री बनाने वाले कुम्हारों में खुशी

दिवाली के लिए दिए और अन्य मिट्टी की सामग्री बनाते हुए कुम्हार

दिनों के बाद बारिश खुलने और धुप निकलने से मिट्टी की सामग्री बनाने वाले कुम्हारों की चेहरे पर खुशी देखने को मिली पांडेश्वर के कुम्हार टोली में रहने वाले कुम्हारों का कहना था कि अभी भी लोगों में मिट्टी की दीपक और अन्य सामग्री खरीदने में रुचि है और इसे लोग शुध्द मानते है।

मिट्टी की कलश और दिया समेत अन्य सामग्री खरीदारी दीपावली और छठ पूजा में लोग करते है लेकिन इस बार बेमौसम बारिश से मिट्टी की सामग्री नहीं सुखी  और हमलोगों ने भी कम सामग्री को ही तैयार किया, लेकिन शनिवार को मौसम साफ होने और धूप निकलने से मिट्टी की दीपक समेत अन्य सामग्री सुख जायेगी  और उसे आग में पकाकर बिक्री के लिये बाज़ारो में भेज दिया जायेगा ।

रविवार को दीपावली और काली पूजा पड़ने से सिर्फ एक दिन ही बाज़ार में मिट्टी की सामग्री बेचने का मौका मिला है ।

कुम्हार टोली के शंकर पंडित विनोद पंडित ने बताया कि इस बार-बारिश के चलते मिट्टी सामग्री की बिक्री पर व्यापक असर पड़ा है। बेमौसम बारिश ने सभी व्यवसायियों को नुकसान पहुँचाया है ।

Last updated: अक्टूबर 26th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent