Site icon Monday Morning News Network

प्लास्टिक के दुष्प्रभाव पर जागरूक किया गया

दुर्गापुर -मंगलवार को पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड दुर्गापुर आंचलिक कार्यालय की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर टॉयका पार्क में स्कूली बच्चों को लेकर अंकन प्रतियोगिता आयोजित की गई. इसके अलावा एक सेमिनार भी आयोजित किया गया, जिसमें दुर्गापुर नगर निगम के मेयर दिलीप अगस्ती, महकमा शासक शंख सातरा, पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड दुर्गापुर आंचलिक कार्यालय के अधिकारी अंजन फौजदार, नगर निगम के एमआईसी प्रभात चटर्जी, दो नंबर बोरो चेयरमैन रमा प्रसाद हलदार, इंडस्ट्रियल अमित राय, साइंटिस्ट सीएमआरआई के मिस्टर रूज, दुर्गापुर के डीएफओ मिलन कुमार मंडल सहित पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी मौजूद थे. विभिन्न वक्ताओं ने अपने वक्तव्य में पर्यावरण की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया. महकमा शासक शंख सातरा ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर हम सभी का दायित्व बनता है कि अपने-अपने इलाके में पर्यावरण पर जागरूकता अभियान चलाएं और घर-घर जाकर लोगों को बताएं की प्लास्टिक का व्यवहार ना करें और दूसरों को भी कहें कि इसका व्यवहार ना करें. इससे नाले, तालाब, नदिया और समुंदर मैं गंदगी फैलती है, जिसके कारण जीव-जंतु पर बुरा असर पड़ रहा है. साथ ही मनुष्य पर भी इसका दुष्प्रभाव हो रहा है. पीने का पानी दूषित हो रही है, जिसके चलते विभिन्न प्रकार के बीमारीयों का सामना करना पड़ रहा है. प्लास्टिक के चलते वर्षा के समय में नाला जाम हो जाता है और मलेरिया डेंगू की संभावना बनी रहती है. महकमा शासक ने कहा कि सिर्फ सरकार को उस पर काम करने से नहीं होगा लोगों को भी जागरूक होना होगा, सिर्फ सरकार को दोष देन सही नहीं हम लोगों को भी इस पर आगे आना होगा. तभी हम पर्यावरण को बचा सकेंगे. इसके अलावा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से कुछ पेड़ भी लगाये गए तथा अंकन प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया. इसके अलावा विभिन्न वार्डों में भी विश्व पर्यावरण दिवस पर स्कूल के बच्चों को साथ लेकर एक जागरूकता रैली भी निकाली गई और प्लास्टिक को वर्जित करने की अपील की गई.

Last updated: जून 5th, 2018 by Durgapur Correspondent