Site icon Monday Morning News Network

मैथन में पिकनिक मनाने वाले रहे सावधान

नव वर्ष आगमन को लेकर यू तो झारखण्ड, बंगाल के प्रशासनिक अधिकारियों तथा डीवीसी प्रबंधन ने मैथन में सैलानियों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर कमर कश ली है। किंतु मैथन में पिकनिक मनाने वाले पर्यटक सावधान क्योंकि यहाँ प्लास्टिक से निर्मित वस्तु और थर्माकोल ग्लास प्लेट उपयोग आपकी मौज मस्ती में विध्न डाल सकती है। सुरक्षा तथा सुविधा की दृष्टिकोण से डीवीसी प्रबंधन की अगुवाई में मैथन डैम स्थित मजूमदार निवास में कल्याणेश्वरी पुलिस तथा मैथन थाना द्वारा आयोजित बैठक में महत्त्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।

जिसमें मैथन डैम में तैनात सीआईएसएफ जवान डीवीसी होमगार्ड, कल्याणेश्वरी पुलिस तथा मैथन थाना संयुक्त रूप से पर्यटन स्थल की पेट्रोलिंग करेंगे साथ ही विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर संयुक्त फ्लैग मार्च भी किया जायेगा। डीवीसी प्रबंधन की ओर से डैम (बांध)के दोनों छोर स्थित टूल गेट पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाई जाएगी। जिसके लिए प्रबंधन ने सीआईएसएफ तथा होमगार्ड जवानों को कई दिशा निर्देश दिए है। साथ ही थर्माकोल और प्लास्टिक उपयोग रोकने हेतु मैथन प्रवेश के दोनों और अस्थायी बैरिकेट भी लगाई जाएगी।

सभी मुख्य पिकनिक स्थल पर पुलिस जवान की तैनाती की जायेगी। डैम में नोका संचालन करने वाले सभी नाविकों को संध्या 4 बजे के बाद भ्रमण करने पर पूर्ण पाबंदी लगा दी गयी है। साथ ही कहा गया है कि पर्यटकों की सुरक्षा हेतु उपलब्ध सामग्री से स्थानीय प्रशासन को अवगत कराना होगा, डैम तथा नोकायन करते समय सेल्फी ओवर लोड तथा शराब सेवन करने पर कार्यवाही की जाएगी।वही प्रबंधन की ओर से बंगाल तथा झारखंड दोनों क्षेत्रों में पेय जल की व्यवस्था की जाएगी। प्रबंधन ने डीवीसी कैम्प पावर हाउस अधिकारियों को 25 दिसंबर के पूर्व लाइट की समुचित व्यवस्था करने को कहा है।

सीआईएसएफ द्वारा मिलेनियम पार्क के आस-पास गार्डेन में पिकनीक पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने की बात कही। संध्या 4:30 बजे के बाद पिकनिक स्थल खाली कर देना होगा। प्रबंधन ने कहा कि डीवीसी की ओर मेडिकल टीम के साथ एम्बुलेंस भी उपलब्ध किया जाएगा।मौके पर उप महाप्रबंधक एपी सिंह, सालानपुर बीडीओ तपन सरकार, मैथन थाना प्रभारी दशरथ यादव, कल्याणेश्वरी फांड़ी एसआई बिप्लप दाना, एससी सिन्हा (अपर निदेशक), अजय कुमार वरीय प्रमंडलीय अभियंता(सिविल), जे सिंह, भू-संपदा एवं सुरक्षा अधिकारी, पीके मिश्रा निरीक्षक अग्निशमन(सीआईएसएफ), गुलाब अंसारी, रहमत अली, कंचन साव, एवं राजेश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

Last updated: दिसम्बर 20th, 2018 by Guljar Khan