हुगली जिला महिला तृणमूल कॉंग्रेस के सभानेत्री डॉ० करवी मन्ना के नेतृत्व में शहीद दिवस के उपलक्ष्य में शहीदों को याद रखने हेतु पेड़ लगाने का कार्यक्रम किया गया । उनका मानना था कि पेड़ अमरता की निशानी होती हैं अतः शहीद भी अमर है इसलिए उनके याद को अमर रखने के लिए उनके नाम से पेड़ लगाए जा रहे है।
आपको बताते चलें कि हुगली के सिंगुर क्षेत्र में विगत 15 तारीख से ही सबुज प्रकल्प के तहत पेड़ लगाने का कार्यक्रम चल रहा है जिसके तहत एक लाख पेड़ लगाने का निर्णय लिया गया है ।
यह कार्यक्रम तब और खास हो जाता है जब हर एक शहीद के नाम पर एक एक पेड़ लगाए जाते हैं । डॉक्टर करवी मन्ना से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि इस तरह के जीवंत कार्यक्रम ममता बनर्जी जैसा मुख्यमंत्री ही कर सकती हैं ।
(संवाददाता : सुभाष सिंह, हुगली)
Last updated: जुलाई 21st, 2020 by