Site icon Monday Morning News Network

इस गांव के सभी घरों में 55 पौधे लगाए गए, 25,000 पौधे लगाने का लक्ष्य

मार्गोमुंडा प्रखंड के कानों पंचायत स्थित बनडावरा गांव में पौधरोपन करते स्कूल के शिक्षक एवं अधिकारीगण

मधुपुर -शालोम स्कूल के तत्वावधान में मार्गोमुंडा प्रखंड के कानों पंचायत स्थित बनडावरा गांव में अनुमंडल पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी एनके लाल की देखरेख में पौधारोपण किया गया ।इस अवसर पर गांव के सभी घरों में 55 पौधे लगाए गए। साथ ही SDM एन के लाल ने ग्रामीणों को पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया ।इसके बाद मधुपुर स्थित महुआ डाबर आदिवासी टोला स्कूल के सामने पौधारोपण किया गया और गांव वालों को पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया

एसडीएम ने लिया है 25,000 पौधे लगाने का लक्ष्य

बता दे कि विगत 25 जून को अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा शहर के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पूरे शहर में 25000 पौधे लगाने का निर्णय लिया गया था जिसमें सभी विद्यालयों ने अपनी क्षमता के अनुसार पौधों की संख्या लगाने के लिए अश्वासन दिए थे। शालोंम स्कूल के द्वारा मंगलवार को स्थानों पर पौधारोपण किया गया ।पौधारोपण के पश्चात एसडीओ के द्वारा व्यवस्थित नाली व सड़क की सफाई कराई गई विगत 2 दिनों से भारी बारिश के कारण सड़क पर पानी जमा था जिसे तत्परता से देखते हुए सफाई कराया गया।

Last updated: जुलाई 11th, 2018 by Ram Jha