रानीगंज । आई एम ए रानीगंज शाखा की ओर से डॉ० विधान चंद्र राय का जन्मदिवस का पालन किया गया। इस अवसर पर आईएमए हॉल में आयोजित संगोष्ठी में अध्यक्ष डॉक्टर अरूपा पाल ने डॉ० विधान चंद्र राय को माल्यार्पण करते हुए कहा कि स्वर्गीय डॉ० विधान चंद्र राय मुख्यमंत्री बनने के बाद भी अपने चिकित्सा के क्षेत्र को नहीं छोड़ा, वह एक ऐसे चिकित्सक थे जिन्होंने अपना पहचान चिकित्सा के क्षेत्र में रहते हुए सेवा कार्य की वजह से बनाई। चिकित्सकों के प्रति लोगों का जो सम्मान है उसे बनाए रखने की जरूरत है।
इस अवसर पर डॉक्टर अब्दुल कयूम ने कहा कि वर्तमान समय में जो चिकित्सा प्रणाली बदली है और हम लोगों के सामने जो चुनौतियाँ हैं उसे पूरा तरह से स्वीकार करनी है, क्योंकि एक आदर्श चिकित्सक डॉ० विधान चंद्र राय थे और आदर्श चिकित्सा के माध्यम से ही हम लोग चिकित्सा जगत का सम्मान रख पाएंगे। इस मौके पर डॉ० वीके भट्टाचार्य सहित अन्य डॉक्टरों ने मिलकर डॉ० विधान चंद्र राय स्मृति पर पौधारोपण की।